Spacex: टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 22 अप्रैल को भारत आने वाले हैं. वह यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलेंगे. इसके अलावा देश में टेस्ला की फैक्ट्री (Tesla Factory) लगाने के लिए कई स्टेकहोल्डर्स से उनकी मुलाकात हो सकती है. अब यह जानकारी सामने आई है कि एलन मस्क सिर्फ टेस्ला के काम से ही भारत नहीं आ रहे बल्कि वह अपनी दूसरी कंपनी स्पेसएक्स की भी भारत एंट्री को लेकर विचार बना रहे हैं. यहां वह भारत के प्रमुख स्पेस स्टार्टअप फाउंडर से भी मुलाकात करेंगे. इन स्टार्टअप के साथ एलन मस्क देश में बढ़ती स्पेस टेक्नोलॉजी पर भी चर्चा कर सकते हैं.
कई भारतीय स्टार्टअप को भारत सरकार से मिला न्योता
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने इस मीटिंग के लिए स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace), ध्रुव स्पेस (Dhruva Space), पियर साइट (Piersight) और दिगंतारा (Digantara) जैसी कंपनियों को नई दिल्ली बुलाया है. इनकी मुलाकात एलन मस्क से होगी. हालांकि, अभी तक मीटिंग का पूरा प्लान सामने नहीं आया है. फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि एलन मस्क इन स्टार्टअप से जानने की कोशिश करेंगे कि वो क्या कर रहे हैं. ये स्टार्टअप अपनी-अपनी टेक्नोलॉजी भी स्पेस एक्स के सीईओ को दिखाएंगे. कुछ भारतीय स्टार्टअप ने मार्च में स्पेस एक्स के अमेरिका स्थित सेंटर का दौरा किया था. हालांकि, उनकी एलन मस्क से मुलाकात नहीं हो पाई थी.
17 अप्रैल को दिल्ली में इन स्टार्टअप की होगी बैठक
इन स्पेस टेक स्टार्टअप की एक और बैठक 17 अप्रैल को इंडियन स्पेस प्रमोशन एंड ऑथोराईजेशन सेंटर (IN-SPACe) के साथ भी होगी. ऐसा माना जा रहा है कि रेगुलेटर इस बैठक के दौरान ही इन स्टार्टअप को एलन मस्क से होने वाली मुलाकात की पूरी जानकारी देगा. यह मीटिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि एलन मस्क की सैटलाइट इंटरनेट सर्विस कंपनी स्टारलिंक (Starlink) को भारत में काम करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिलने की हाल ही में खबरें मिली है. जल्द ही कंपनी को लाइसेंस भी मिलने वाला है ऐसा माना जा रहा है.
जेफ बेजोस पहले ही जता चुके हैं इच्छा
पिछले कुछ सालों में भारतीय स्पेस स्टार्टअप पर सारी दुनिया की नजर पड़ी है. अमेजन के फाउंडर और स्पेस टेक कंपनी ब्लू ऑरिजिन (Blue Origin) के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने भी कई भारतीय स्पेस स्टार्टअप और भारत सरकार के साथ मिलकर अंतरिक्ष में काम करने की इच्छा जताई है. इन लोगों की मुलाकात पिछली बार इंडियन स्पेस कांग्रेस के दौरान 2023 में हुई थी.
ये भी पढ़ें
TIME Influential List: टाइम्स 100 लिस्ट में शामिल हुए सत्य नडेला और जेनसन हुआंग