Special Fixed Deposit: निवेश करने का आखिरी मौका? 31 मार्च को खत्म हो जाएंगे ज्यादा ब्याज देने वाले ये स्पेशल एफडी
Fixed Deposit Schemes: देश के कुछ बैंकों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल एफडी स्कीम पेश की थी. इसमें निवेश करने की आखिरी डेट 31 मार्च 2023 है.
Special Fixed Deposit: देश के प्रमुख बैंकों की ओर से स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Special Fixed Deposit) पेश किए गए थे, ताकि कम ब्याज की तुलना में सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) और आम नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिल सके. अब जब बैंकों ने आम नागरिकों से लेकर सीनियर सिटीजन के लिए समान्य एफडी की दरें बढ़ा दी हैं तो इन स्पेशल एफडी को बंद किया जा रहा है. ये स्पेशल एफडी 31 मार्च के बाद बंद कर दी जाएंगी.
अगर आप एफडी में ज्यादा ब्याज के लिए निवेश करने जा रहे हैं तो यहां कुछ स्पेशल फिक्स्ड डिपाॅजिट के ब्याज के बारे में जानकारी दी गई है, जिसमें निवेश करके आप अच्छे ब्याज का लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन कौन से बैंक ये ऑफर दे रहे हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्पेशल एफडी
देश के प्रमुख बैंक में से एक एसबीआई की दो स्पेशल एफडी 31 मार्च के बाद समाप्त हो रही है. वीकेयर और 400 दिन वाले इन दो एफडी को 2020 में शुरू किया गया था. वीकेयर पर 30 बीपीएस से लेकर 50 बीपीएस तक अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. वेबसाइट के मुताबिक, इसके तहत ब्याज 7.50 फीसदी है. वहीं 400 दिन के अमित कैलाश स्पेशल एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
एचडीएफसी बैंक स्पेशल एफडी
ये बैंक सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल एफडी मई 2020 में शुरू किया था. इस स्पेशल एफडी के तहत 0.25 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दिया जा रहा है. इसका 10 साल का टेन्योर है और ब्याज 7.75 फीसदी का है.
आईडीबीआई बैंक एफडी
ये बैंक स्पेशल एफडी 400 दिन और 700 दिन के टेन्योर पर आम लोगों को 0.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इस एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं 10 साल के टेन्योर पर ब्याज 7 फीसदी का है.
इंडियन बैंक स्पेशल एफडी
555 दिन की स्पेशल एफडी के तहत ये बैंक आम लोगों को 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इसमें 5000 से लेकर 2 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जा सकता है.
पंजाब एंड सिंध बैंक
ये बैंक तीन तरह की स्पेशल एफडी पेश कर रहा है. पहले 222 दिन वाले स्पेशल एफडी पर ये बैंक 8.85 फीसदी का ब्याज दे रहा है. दूसरे 601 दिन की एफडी पर ये बैंक 7.85 तक का ब्याज दे रहा है. वहीं तीसरे 300 दिन के टेन्योर के लिए ब्याज 8.35 फीसदी तक का पेशकश कर रहा है.
ये भी पढ़ें
EPFO: ईपीएफओ ने जनवरी में 14.86 लाख नए अंशधारक जोड़े, महिला मेंबर्स को लेकर आई बड़ी खबर