Special Fixed Deposit Scheme: देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल (Inflation in India) करने के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने पिछले 7 महीनों ने कई बार अपने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इसका असर बैंकों द्वारा ऑफर किए जाने वाले एफडी रेट्स (FD Rates), आरडी (RD Rates) और सेविंग अकाउंट (Saving Account) की ब्याज दरों पर पड़ा है. इस कारण पिछले कई महीनों से बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में लगातार इजाफा कर रहे है. इसके साथ ही कई बैंक अपने ग्राहकों को लिए स्पेशल एफडी स्कीम भी लॉन्च कर रहे हैं.


हाल ही में देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए निश्चित अवधि में एक स्पेशल एफडी स्कीम (FD Scheme) लॉन्च किया है.यह दोनों बैंक एक निश्चित अवधि की एफडी स्कीम पर सर्वाधिक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. अगर आप भी इन दोनों बैंकों में एफडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बैंक की एफडी स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


PNB ऑफर कर रहा 7.85 फीसदी ब्याज दर
पंजाब नेशनल बैंक ने 600 दिन की एक स्पेशल एफडी स्कीम (PNB Special FD Scheme) ऑफर की है. इस स्कीम के तहत बैंक सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को बैंक बंपर रिटर्न बैंक ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी स्कीम पर ऑफर किया जा रहा है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक सामान्य नागरिकों को 600 दिनों की कैलेबल एफडी पर 7.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रही है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को बैंक सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.80 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ऐसे में अधिकतम रिटर्न 7.80 फीसदी मिल रहा है.


वहीं बैंक 600 दिन की नॉन-कैलेबल एफडी (जिसमें मैच्योरिटी से पहले विड्रॉल की परमिशन नहीं है) पर सामान्य नागरिकों को 7.05 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक इस अवधि पर 7.05 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. वहीं सुपर सिटीजन को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है. ऐसे में 80 वर्ष से अधिक उम्र के ग्राहकों को पूरे 7.85 फीसदी तक का रिटर्न मिल रहा है.


इंडियन ओवरसीज बैंक ऑफर कर रहा 7.15 फीसदी ब्याज दर
वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank FD Rates) की बात करें तो इस बैंक ने अपनी एफडी स्कीम में ब्याज दर में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. नई दरें 10 नवंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ने ब्याज दर में 60 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसके बढ़ोतरी के बाद बैंक 444 दिन की अवधि पर अपने सामान्य कस्टमर्स को 6.40 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 6.90 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को बैंक 7.15 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.


वहीं बैंक 7 से 45 दिन की एफडी पर बैंक 3.60 फीसदी, 61 से 90 दिन की अवधि पर बैंक 3.85 फीसदी ब्याज दर, 91 से 179 दिन की एफडी पर 4.20 फीसदी, 180 से 259 दिन की एफडी पर 4.85 फीसदी, 270 दिन से 1 साल तक की एफडी पर 5.2 5 फीसदी और 1 से 2 साल तक की एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है. वहीं 444 दिन की एफडी पर बैंक 6.40 फीसदी ब्याज दर, 2 से 3 साल तक की एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज दर और 3 से अधिक साल की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.40 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, जानें आपके शहर में कितने में मिल रहा तेल