एक्सप्लोरर
SBI का खास ऑफर- पर्सनल लोन चाहिए तो इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल
एसबीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मिस्ड कॉल देने के बाद आपको बैंक की तरफ से बैक कॉल आएगा और आपके लोन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
![SBI का खास ऑफर- पर्सनल लोन चाहिए तो इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल Special offer of SBI if you want a personal loan then make a missed call to this number SBI का खास ऑफर- पर्सनल लोन चाहिए तो इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/18005814/SBI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पैसों की जरुरत कभी भी पड़ सकती है. आजकल लोन लेने का चलन बढ़ गया है. विशेषकर लोग शादी, घूमना, इमरजेंसी के लिए पर्सनल लोन लेते हैं.
आपको अगर पर्सनल लोन की जरुरत है तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए एक बहुत खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत सिर्फ एक मिस्ड कॉल कर देने भर से आपको लोन मिल जाएगा.
- एसबीआई ने ट्वीट कर इस स्कीम की जानकारी दी है.
- आपको पर्सनल लोन के लिए सिर्फ 7208933142 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी.
- इसके बाद आपको बैंक की तरफ से बैक कॉल आएगा और आपके लोन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
All it takes is an SMS, to begin with your personal loan process. SMS <PERSONAL> on 7208933145. To know more: https://t.co/TH5bnGWu1V pic.twitter.com/EJin90BhxV
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) February 16, 2021
एसएमएस के जरिए
- पर्सनल लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक टोल फ्री नंबर 1800-11-2211 पर कॉल कर सकते हैं.
- पर्सनल लोन की जानकारी SMS भेजकर भी हासिल की जा सकती है.
- आपको PERSONAL लिखकर 7208933145 नंबर पर SMS भेजना होगा और इसके बाद SBI के कांटैक्ट सेंटर से कॉलबैक आएगा.
यह भी पढ़ें:
पहला पहला प्यार है: शादी वाले दिन Rupali Ganguly ने पति Ashwin से फोन पर क्यों पूछा ‘भाग तो नहीं गए’?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)