पैसों की जरुरत कभी भी पड़ सकती है. आजकल लोन लेने का चलन बढ़ गया है. विशेषकर लोग शादी, घूमना, इमरजेंसी के लिए पर्सनल लोन लेते हैं.


आपको अगर पर्सनल लोन की जरुरत है तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए एक बहुत खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत सिर्फ एक मिस्ड कॉल कर देने भर से आपको लोन मिल जाएगा.




  • एसबीआई ने ट्वीट कर इस स्कीम की जानकारी दी है.

  • आपको पर्सनल लोन के लिए सिर्फ 7208933142 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी.

  • इसके बाद आपको बैंक की तरफ से बैक कॉल आएगा और आपके लोन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.


 





एसएमएस के जरिए




  • पर्सनल लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक टोल फ्री नंबर 1800-11-2211 पर कॉल कर सकते हैं.

  • पर्सनल लोन की जानकारी SMS भेजकर भी हासिल की जा सकती है.

  • आपको PERSONAL लिखकर 7208933145 नंबर पर SMS भेजना होगा और इसके बाद SBI के कांटैक्ट सेंटर से कॉलबैक आएगा.


यह भी पढ़ें:


हला पहला प्यार है: शादी वाले दिन Rupali Ganguly ने पति Ashwin से फोन पर क्यों पूछा ‘भाग तो नहीं गए’?