Happy Works Office in Kolkata: नई मांओं के लिए ऑफिस का काम करना और बच्चे की देखभाल करना एक बेहद मुश्किल काम है. ऐसे में दोनों को मैनेज करने में कई बाक महिलाओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता में एक बेहद अनोखा ऑफिस शुरू किया गया है. इस ऑफिस को नई मांओं (Office for New Moms) और फ्रीलांसर (Freelancer) की मदद के लिए बनाया गया है. इस खास ऑफिस को मीडिया प्रोफेशनल (Media Professional) पूजा मित्रा ने शुरू किया है.


इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कोलकता (Kolkata) की पूजा मित्रा पेशे से पत्रकार हैं और उनकी 4 साल की एक बच्ची है. ऐसे में अपने काम और बच्ची को संभालने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने एक शानदार तरकीब निकाली. पहले उन्होंने अपने कार में स्कूल के बाहर बैठकर काम करना शुरू किया लेकिन, उन्हें लैपटॉप चार्ज करने में भी परेशानी होती थी. ऐसे में उन्होंने स्पेशल ऑफिस (Special Office) का आईडिया खोजा.


हैप्पी आवर्स की इस तरह हुई खोज
अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने कोलकाता में खास ऑफिस बनाया. इस ऑफिस को कोलकाता के HIDCO (West Bengal Housing Infrastructure Development Corporation) के साथ मिलकर बनाया है. इस ऑफिस में कई माताएं अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बाद अपने काम को करते हुए लैपटॉप चार्ज कर सकती है. इसके लिए उन्हें 1.5 घंटे की चार्जिंग में केवल 90 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. इसके बाद भी मोबाइल और लैपटॉप चार्ज (Mobile and Laptop Charge) करने के लिए आपको प्रति घंटे 20 रुपये का शुल्क देना होगा. इस खास ऑफिस का नाम है Happy Works.


लोगों की बढ़ रही संख्या
पूजा ने न्यू टाउन एरिया (New Town Area) में कुल 3 इस तरह के स्पेशल ऑफिस खोले हैं. हर दिन यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं और अपने काम को निपटाते हैं. इसमें बड़ी संख्या में वर्किंग मदर्स और फ्रीलांसर्स शामिल है. इस पूरी जगह को 800 sq ft एरिया में बनाया गया है और यहां एसी और तेज इंटरनेट की सुविधा लोगों को मिलती है. ऐसे में लोग अपनी कार में काम करने के बाद यहां आकर अपने लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


LIC Policy: छोटे निवेश में पाना चाहते हैं बेहतर रिटर्न तो एलआईसी की आधार स्तंभ में करें Invest, जानें योजना के डिटेल्स


Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर! जल्द से जल्द निपटाएं ये काम वरना बाद में नहीं मिलेगा राशन