Special Train: रेलवे ने आज से चला दी ये अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन, इन शहरों के डेली पैसेंजर्स को मिलेगी राहत
Special Train: आज से एक गैर-आरक्षित ट्रेन को चलाया गया है जो कुछ शहरों के पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इस समय कई ट्रेनों के संचालन में देरी हो रही है.
Special Train: भारतीय रेलवे लगातार अपनी ट्रेनों और स्टेशन सुविधाओं को उन्नत करने के लिए कोशिशें कर रहा है. जहां एक ओर वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है वहीं लोकल ट्रेन ट्रांसपोर्ट के तहत लगातार नई ट्रेनों को चलाने का सिलसिला चल रहा है. इसी कड़ी में आज से एक गैर-आरक्षित ट्रेन को चलाया जा रहा है जो कुछ शहरों के पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है.
कहां से कहां तक चली ये अनरिजर्व्ड ट्रेन
हरियाणा के रेवाड़ी से लेकर रोहतक और वापसी में रोहतक से रेवाड़ी तक ये ट्रेन चलाई गई है. आज से इसकी ऑफिशियल शुरुआत हो रही है. रात 11 बजकर 55 मिनट पर ये ट्रेन रेवाड़ी से चलेगी और अगले दिन तड़के 1.30 बजे रोहतक तक पहुंचेगी. इस ट्रेन के जरिए रेवाड़ी से लेकर रोहतक तक सफर करने वाले पैसेंजर्स को एक और ट्रेन मिल सकेगी.
कौन-कौन से स्टेशन पर रुकेगी
Re Rok Unreserved Special Train के सफर के दौरान रेवाड़ी से चलकर गोकलगढ़, पाल्हावास, मछरौली, झज्जर, दीघल और अबोहर स्टेशन पर रुकेगी. इसका डेस्टिनेशन स्टेशन रोहतक है और यहां से डेढ़ बजे पहुंचने वाली है. इस ट्रेन का नंबर 09617 है और रोहतक से रेवाड़ी आने वाली ट्रेन का नंबर 09618 है.
ट्रेन की वापसी की टाइमिंग और स्टेशनों की लें जानकारी
Rok-re Unreserved Special Train वापसी में ये स्पेशल ट्रेन रोहतक से 2.35 बजे रात में चलकर तड़के सुबह 4.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. इसका नंबर 09618 है और रोहतक से चलकर ये ट्रेन अबोहर, दीघल, झज्जर, मछरौली, पाल्हावास, गोकलगढ़ से होते हुए रेवाड़ी आएगी. ये ट्रेन 11.01-2024 से 01.04-2024 तक चलाई जा रही है.
कब से कब तक चलाई गई हे ये ट्रेन
यह ट्रेन आज 10 जनवरी 2024 से चलाई जा रही है और इसे मार्च 31-03-2024 तक चलाने का फिलहाल फैसला लिया गया है. अगर यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो शायद इसे आगे भी कंटीन्यू किया जा सकता है. हालांकि ये ट्रेन देर रात चलती है लेकिन लोकल पैसेंजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकती है.
रेलवे लगातार कर रहा अपग्रेडेशन के लिए काम
हाल ही में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ये दोहराया कि इंडियन रेलवेज को वर्ल्ड क्लास रेल सेवा देने वाला बनाना है. देश की पहली बुलेट ट्रेन आने वाले दो सालों में शुरू हो जाएगी. इसके अलावा वंदे भारत और अमृत ट्रेनों के जरिए भी यात्रियों को आसानी होने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें