SpiceJet: कई एयरलाइंस ने भी अयोध्या के लिए देश के अलग-अलग शहरों से फ्लाइट्स का ऐलान किया है. अब इस लिस्ट में स्पाइसजेट का नाम भी जुड़ गया है. कंपनी ने शुक्रवार को बड़ी खुशखबरी देते हुए कुल आठ रूटों से उड़ान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा से अयोध्या के बीच फ्लाइट्स का संचालन होगा. इससे पहले एयरलाइंस ने चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरु से सीधी उड़ान सेवा का ऐलान किया था. सभी फ्लाइट्स का संचालन 1 फरवरी 2024 को होगा.
22 जनवरी को स्पाइसजेट कर रहा स्पेशल फ्लाइट का संचालन
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए स्पाइसजेट ने पहले ही दिल्ली से अयोध्या के बीच 21 जनवरी को एक स्पेशल फ्लाइट संचालित करने की घोषणा की थी. राम मंदिर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को 21 जनवरी को स्पाइस जेट का स्पेशल विमान दिल्ली अयोध्या के बीच उड़ान भरेगा.
इन एयरलाइंस ने भी किया फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान
देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अलग-अलग शहरों से अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. इंडिगो ने दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई से अयोध्या के लिए फ्लाइट्स संचालित करने का ऐलान किया है. वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से अयोध्या के बीच फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया है.
अकासा एयर भी अयोध्या के लिए शुरू कर रही फ्लाइट
अकासा एयर ने भी अयोध्या के लिए फ्लाइट्स संचालित करने की घोषणा की है. एयरलाइंस पुणे से अयोध्या वाया दिल्ली के बीच फ्लाइट का संचालन शुरू करने जा रही है. पुणे से अयोध्या के बीच इस फ्लाइट की शुरुआत 15 फरवरी 2024 से होगी. लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक पुणे से सुबह 8.50 मिनट से फ्लाइट उड़ान भरकर यह दिन में 12.55 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें-
2000 Rupee Note: आरबीआई ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन नहीं बदल पाएंगे 2000 रुपये के नोट, जानें वजह