SpiceJet Airline: प्रमुख एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि उसने अमेरिका की विमान निर्माण कंपनी बोइंग के साथ 737 मैक्स (737 MAX) विमान का परिचालन बंद रहने और सेवा में उसकी वापसी से संबंधित बकाया दावों का निपटान करने के लिए एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत भारत में उड़ान के लिए प्रतिबंधित किए गए 737 MAX एयरक्राफ्ट से संबंधित बकाए पर राहत देने और इसको निपटाने की परमिशन दी है. 


जारी की प्रेस रिलीज
आपको बता दें इस बारे में कंपनी ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि इस करार से स्पाइसजेट के बेड़े में नए मैक्स एयरक्राफ्ट शामिल करने का रास्ता साफ होगा. इसके साथ ही बोइंग को दिए गए ऑर्डर की सप्लाई भी शुरू हो पाएगी.


कंपनी ने जारी किया बयान
स्पाइसजेट के 13 मैक्स विमानों के बेड़े ने मार्च 2019 के बाद से किसी भी व्यावसायिक उड़ान का संचालन नहीं किया है. एयरलाइन ने बाद में लागत और नुकसान के संबंध में बोइंग के समक्ष दावे किए थे. एयरलाइन के बयान में कहा गया है, ‘‘स्पाइसजेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उसने बोइंग के साथ एक समझौता किया है, जिसमें बोइंग 737 मैक्स विमानों की ग्राउंडिंग और सेवा में वापसी से संबंधित बकाया दावों का निपटान करने और कुछ सुविधाएं प्रदान करने के लिए सहमत हो गया है.’’


नए विमान की डिलीवरी होगी शुरू
बयान में कहा गया कि इस समझौता ने स्पाइसजेट के बेड़े में कुशल और आधुनिक मैक्स विमानों को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त किया है और 155 मैक्स विमानों के हमारे ऑर्डर से नए विमानों की डिलीवरी को फिर से शुरू करना सुनिश्चित करता है. एयरलाइन ने यह नहीं बताया कि उसे बोइंग से मुआवजे के रूप में कितनी राशि मिली है.


26 अगस्त को हटाया था प्रतिबंध
गौरतलब है कि भारत के विमानन नियामक ‘नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए)’ ने लगभग ढाई साल के बाद 26 अगस्त को 737 मैक्स विमानों के वाणिज्यिक उड़ान संचालन पर से प्रतिबंध हटा लिया था.


यह भी पढ़ें:
IRCTC का शानदार पैकेज, मुंबई, भुज समेत Rann Utsav घूमने का मौका, फ्री में मिलेगी रहने खाने की सुविधा


Indian Railways: रेलवे ने दी खुशखबरी! इन 64 ट्रेनों का किराया हो गया कम, अब सस्ते में बुक हो जाएगा टिकट