Spicejet Ransomware Attack: एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) के सिस्टम पर साइबर हमला ( Cyber Attack) हुआ है.  स्पाइसजेट ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. एयरलाइंस कंपनी ने कहा है कि मंगलवार की रात एयरलाइंस के सिस्टम पर रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) हुआ है जिसके चलते सुबह उड़ान भरने वाले विमानों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. 


स्पाइसजेट पर साइबर हमला
बुधवार की सुबह स्पाइजेट (Spicejet) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर ये जानकारी दी कि  बीती रात  स्पाइसजेट के कुछ सिस्टम्स पर रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) हुआ है. जिसके चलते सुबह उड़ान भरने वाली विमानों का ऑपरेशन प्रभावित हुआ है. हालांकि एयरलाइंस ने बताया कि, हालात अब कंट्रोल में है. अब फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य रूप से ऑपरेट कर रही है. 






क्या होता है रैनसमवेयर
रैनसमवेयर (Ransomware Attack) एक प्रकार का साइबर हमला है. यह वायरस यूजर के कंप्यूटर पर  कंट्रोल कर पेमेंट की डिमांड करता है. यह वायरस सिर्फ कंप्यूटर (Computer)  ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन ( Smartphone) को भी नुकसान पहुंचा सकता है. रैनसमवेयर  बिना आपकी जानकारी के कंप्यूटर या स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेता है, इसके जरिए ये यूजर की जानकारी को एन्क्रिप्ट कर लेता है. हैकर ( Hacker) यूजर के सभी डाटा एक्सेस कर सकता है. हैकर यूजर को उसका डाटा ब्लॉक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने की कोशिश करता है. यूजर से फीस के तौर पर बिटक्वाइन ( Bitcoin) से लेकर डॉलर ( Dollar) में पेमेंट की मांग की जाती है. रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) में कोरोना महामारी ( Covid19 Pandemic) के बाद से बढ़ोतरी हुई है खासतौर से 2020 से. इन दिनों रिसर्च लैब हो मेडिकल या वैक्सीन बनाने वाली कंपनी या कॉरपोरेट हाउस उसपर रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) बढ़ा है. चीन के एडवास ग्रुप द्वारा ये अटैक किए जाते हैं.  चीन, ( China)  ईरान ( Iran) और नार्थ कोरिया ( North Korea) से रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack)  किए जाते है. 


ये भी पढ़ें-


Loan Tips: माइक्रोफाइनेंस प्‍लेटफॉर्म के जरिए उधार ले रहे हैं तो पढ़ें पूरी खबर, ये 5 बातें पता होने से आसानी से मिल जाएगा कर्ज


Adani Vs Ambani: दौलत की रेस में अंबानी से आगे निकले अडानी, जानें दोनों के कारोबार और कमाई के बारे में सभी बातें