SpiceJet Results: सस्ते टिकट देने के लिए जानी जाने वाली बजट एयरलाइन स्पाइजेट (SpiceJet) ने शुक्रवार को मौजूदा वित्त की जुलाई-सितंबर तिमाही (SpiceJet Q2 Results) के वित्तीय नतीजे घोषित किए. कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसे 561.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. पिछले वित्तीय वर्ष की बात की जाए तो वो इसी तिमाही में 112.5 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी. इसके पहले जून 2021 वाली तिमाही में कंपनी ने 729 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था.
हालांकि कंपनी की आय में जरूर बढ़त दर्ज की गई है और उस बढ़त से कंपनी का मैनेजमेंट काफी उत्साहित है. स्पाइसजेट ने बताया है कि सितंबर तिमाही में उसकी ऑपरेशंस से होने वाली आय 28 पर्सेंट बढ़कर 1,301.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये आंकड़ा 1,016.1 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी की कुल आय की बात की जाए तो इसमें 27.2 पर्सेंट का इजाफा देखा गया है. ये आंकड़ा 1342.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1055 करोड़ रुपये था.
शुक्रवार को आए नतीजे
स्पाइसजेट के तिमाही नतीजे शुक्रवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद जारी किए गए. कंपनी के शेयर शुक्रवार को NSE पर 0.75 पर्सेंट की तेजी के साथ 73.75 रुपये पर बंद हुए. साल 2021 में कंपनी के शेयर का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है और इसने इस साल अभी तक -22.04 पर्सेंट का ही रिटर्न दिया है.
टीकाकरण से फायदे की उम्मीद
स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने नतीजों के दौरान कहा कि हमने अपनी रिकवरी में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है. उन्होंने भरोसा जताया है कि आने वाली तिमाही रिकवरी का ये यह ट्रेंड जारी रहेगा. उन्होंने ये भी कहा है कि देश भर में टीकाकरण अभियान की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही यात्रा करने वालों की संख्या में उछाल आया है और हम मांग बढ़ने को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें