SpiceJet: इस दिवाली अपनों को दे स्पाइसजेट का ई-गिफ्ट कार्ड! फ्लाइट बुकिंग में छूट के साथ मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
SpiceJet e-Gift Card: कंपनी ने दिवाली के खास मौके पर स्पाइसजेट ई-गिफ्ट कार्ड का ऑफर लॉन्च किया है. इसे आप खुल के लिए या अपने परिवार के सदस्यों के लिए खरीद सकते हैं.
![SpiceJet: इस दिवाली अपनों को दे स्पाइसजेट का ई-गिफ्ट कार्ड! फ्लाइट बुकिंग में छूट के साथ मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे SpiceJet e-Gift Card Offers discount on flight booking and others benefits on this Diwali 2022 SpiceJet: इस दिवाली अपनों को दे स्पाइसजेट का ई-गिफ्ट कार्ड! फ्लाइट बुकिंग में छूट के साथ मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/d309335802d19003ba855f5ce40fa55c1665567681472279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SpiceJet e-Gift Diwali Offers: भारत में फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू हो चुका हैं. फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही हवाई और रेल यात्रा करने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet Airlines Offers) अपने कस्टमर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. इसके जरिए ग्राहकों को फ्लाइट बुकिंग पर डिस्काउंट (Flight Booking Discount) के साथ ही और कई तरह के लाभ मिल सकते हैं.
कंपनी ने दिवाली के खास मौके पर स्पाइसजेट ने ई-गिफ्ट कार्ड (SpiceJet Diwali e-gift card offers) का ऑफर लॉन्च किया है. इसे आप खुद के लिए या अपने परिवार के सदस्यों के लिए खरीद सकते हैं. अगर आप भी अपने दोस्त और रिश्तेदारों को यह स्पेशल ई-कार्ड देना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं.
Double up your Diwali fun with #SpiceJet E-gift card. Enjoy multiple benefits and
— SpiceJet (@flyspicejet) October 11, 2022
make this Diwali special for your loved ones.
Buy now on https://t.co/PykmFjH9gx#giftcard #festival #diwali #celebrations #FlySpiceJet #Aviation pic.twitter.com/x97wZ82UE6
ई-गिफ्ट कार्ड से ग्राहकों को मिलेगा यह फायदा-
1. स्पाइसजेट ई-गिफ्ट कार्ड (SpiceJet e-Gift Card Offers) के जरिए कस्टमर्स को बोर्डिंग और बोर्ड आउट में प्रायोरिटी बेसिस पर फ्री चेक इन और चेक आउट की फैसिलिटी मिलेगी.
2. फ्लाइट बुकिंग करने पर भी ग्राहकों को भारी डिस्काउंट का लाभ मिलेगा क्योंकि ई-गिफ्ट कार्ड होल्डर्स को जीरो कन्वेनिएंट फीस देनी होती है.
3. इस कार्ड को आप दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करके बेस्ट दिवाली गिफ्ट दे सकते हैं.
4. इस कार्ड को आप अपनी जरूरत अनुसार जितनी बार चाहे यूज कर सकते हैं.
5. स्पाइसजेट ई-गिफ्ट कार्ड पूरे 12 महीने तक के लिए वैलिड रहता है.
इस तरह स्पाइसजेट ई-गिफ्ट कार्ड कार्ड ता यूज कर पाएं डिस्काउंट-
- अगर आपके पास भी स्पाइसजेट का यह गिफ्ट कार्ड है तो आप इसका इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले स्पाइजेट की www.spicejet.com आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- यहां अपने बोर्डिंग और डेस्टिनेशन एयरपोर्ट को सेलेक्ट करें.
- फिर SpiceJet की फ्लाइट टिकट बुक करते वक्त Add On Page में YouFirst को सेलेक्ट करें.
- अब पेमेंट पेज पर जाकर स्पाइसजेट गिफ्ट कार्ड का पेमेंट रूप में सेलेक्ट करें.
- इसके बाद आपको पेमेंट हो जाएगा और इसमें कन्वेनिएंट फीस को नहीं शामिल किया जाएगा.
- इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए पूरा पेमेंट स्पाइसजेट गिफ्ट कार्ड के जरिए ही पूरा करें.
इस तरह खरीदें कार्ड
इसके लिए सबसे पहले आप स्पाइसजेट की आधिकारिक वेबसाइट https://spicejet.woohoo.in/diwali पर क्लिक करें. फिर आपके सामने DIWALI E-GIFT CARD का एक पेज खुलेगा जिसमें से आप एक EGV Design Theme को पसंद करें. इसके बाद नीचे दी गई सारी डिटेल्स को फिल कर दें.उसकी सारी डिटेल्स फिल करके पेमेंट मोड सेलेक्ट करके पेमेंट करें.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)