SPICEJET की मेगा मॉनसून सेलः 699 रुपये में भर लें हवाई उड़ान
![SPICEJET की मेगा मॉनसून सेलः 699 रुपये में भर लें हवाई उड़ान Spicejet Is Offering Flight Tickets In Just 699 Rupees Under Mega Mansoon Sale SPICEJET की मेगा मॉनसून सेलः 699 रुपये में भर लें हवाई उड़ान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/10/04183434/spicejet-580x345.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: गर्मियों की छुट्टी खत्म होने के बाद अब एयरलाइन कंपनियों ने मानसून के लिए सस्ते हवाई टिकटों के ऑफर निकाल दिए हैं. इस ऑफर के तहत सिर्फ 699 रुपये में टिकट बुक कर आप 14 जुलाई से लेकर 24 मार्च 2018 तक यात्रा कर सकते हैं. लो कॉस्ट डोमिस्टिक एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने आज मेगा मॉनसून सेल में सभी शुल्क और टैक्स समेत 699 रुपये से हवाई किरायों का ऑफर निकाला है.
स्पाइसजेट मॉनसून ऑफर की खास बातें
स्पाइसजेट मॉनसून ऑफर की सेल सिर्फ नॉन-स्टॉप घरेलू उड़ानों पर है. ऑफर आज यानी 28 जून से शुरू होकर सात दिन तक यानी 04 जुलाई तक चलेगा.
इसके तहत 14 जुलाई से 24 मार्च 2018 तक की यात्रा के टिकट बुक कराये जा सकेंगे.
कंपनी ने बताया कि इसके तहत जम्मू और श्रीनगर, गुवाहाटी और अगरतला और आइजॉल और गुवाहाटी जैसे शहरों के बीच की उड़ान का कुल किराया 699 रुपये से शुरू होता है.
जानें स्पाइसजेट के ऑफर के तहत दिल्ली से अलग-अलग शहरों के टिकटों के दाम
- दिल्ली से चंडीगढ़ और दिल्ली से अमृतसर 1199 रुपये
- दिल्ली से जयपुर 1094 रुपये
- दिल्ली से देहरादून 1349 रुपये
- दिल्ली से वाराणसी 1649 रुपये
- दिल्ली से अहमदाबाद 1799 रुपये
- दिल्ली से मुंबई 2100 रुपये
- दिल्ली से पुणे और दिल्ली से हैदराबाद 2399 रुपये
- दिल्ली से कोलकाता 2548 रुपये
- दिल्ली से बंग्लुरू, दिल्ली से गोवा 2700 रुपये
- दिल्ली से चेन्नई के लिए 2849 रुपये
स्पाइसजेट के ऑफर के और भी हैं फायदे
स्पाइस मैक्स HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक कराने पर 50 फीसदी तक के डिस्काउंट ऑफर के तहत मैक्सिमम 500 रुपये तक डिस्काउंट ले सकते हैं.
किसी भी टिकट और प्रीफर्ड सीट बुक करने पर स्पाइसजेट 500 रुपये का स्पाइस स्टाइल वाउचर फ्री
स्पाइसजेट एड-ऑन आफर के तहत किसी भी एड-ऑन सर्विस पर 20 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा.
स्पाइसजेट क्लब में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 500 रुपये देने के बदले 500 रुपये के फ्लाइट वाउचर और 500 रुपये के फ्लाइट मील वाउचर फ्री भी मिलेंगे.
ऑफर के तहत बुकिंग कराने वालों में से लकी विनर्स को 3 रातों और 4 दिन का इंटरनेशनल हॉलीडे पैकेज जीतने का मौका भी मिल रहा है. वहीं एक बम्पर प्राइज भी रखा गया है जिसमें लकी विनर को यूरोप में 7 रात 8 दिन का हॉलीडे पैकेज (2 लोगों के लिए) मिलेगा.
अगर आपको स्पाइसजेट के मॉनसून सेल के तहत टिकट बुक कराने हैं तो यहां क्लिक करें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)