SpiceJet Launches Taxi Service: स्पाइसजेट (SpiceJet) के कस्टमर्स के लिए एक बड़ी खबर है.एयरलाइंस ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए टैक्सी सर्विस (SpiceJet Taxi Service) की शुरुआत की है. इस सर्विस के जरिए अब यात्रियों को एयरपोर्ट से घर पहुंचने और घर से एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी रहेगी. अब यात्री फ्लाइट में बैठने के बाद भी आसानी से पिकअप-ड्रॉप के लिए कैब बुक कर पाएंगे. यह सुविधा देश के कई बड़े एयरपोर्ट और दुबई के लिए शुरू की गई है. इसके साथ ही एयरलाइंस ने कैब कैंसिल करने पर जीरो कैंसिलेशन फीस (Zero Cancellation Fees) रखा है.


इन एयरपोर्ट पर मिलेगी यह सुविधा
स्पाइसजेट ने यात्रियों की सुविधा के लिए देश के कई बड़े एयरपोर्ट पर टैक्सी सर्विस की शुरुआत की है. इसमें हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पोर्ट ब्लेयर, अमृतसर, जयपुर, अहमदाबाद, कोची, पुणे, तिरुपति, देहरादून आदि 28 एयरपोर्ट शामिल है. इसके साथ ही दुबई में भी यात्रियों को टैक्सी सर्विस की सुविधा मिलेगी. इस पूरी


SMS के जरिए के यात्रियों को मिलेगी टैक्सी सर्विस डिटेल्स
आपको बता दें कि यात्री फ्लाइट में रहते हुए भी टैक्सी की बुकिंग (SpiceJet Taxi Service Booking) स्पाइस स्क्रीन के जरिए कर पाएंगे. बुकिंग करने के बाद यात्रियों के मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमें एक लिंक भेजा जाएगा. इसके बाद पैसेंजर को इस लिंक पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स फिल करने होंगे और फिर पिक-अप लोकेशन और टाइम की जानकारी शेयर करनी होगी. इसके बाद आप कैब से घर या एयरपोर्ट दोनों लोकेशन पर आसानी से जा सकते हैं.


कैब कैंसिल करने कटेगा कैंसिलेशन फीस
यात्रियों की सुविधा के लिए एयरलाइंस ने जीरो कैंसिलेशन फीस (Zero Cancellation) की सुविधा रखी है. ऐसे में कैब बुक करने के बाद आपको अगर किसी कारण से कैब की बुकिंग को कैंसिल (Booking Cancellation) करना पड़ता है तो आपको किसी तरह का एक्स्ट्रा शुल्क नहीं देना होगा. आप बिना किसी चार्ज के आसानी से कैब को कैंसिल कर पाएंगे. इसके साथ ही महामारी को देखते हुए कैब को बेहतर ढंग से सैनेटाइज करके ही भेजा जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


Paytm ग्राहकों के लिए बुरी खबर! अब पेटीएम वॉलेट से क्रेडिट कार्ड का बिल देने पर आपको देना होगा एक्स्ट्रा चार्जट


Corporate Tax Collections: कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में 34% का उछाल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी जानकारी