Airfare Discount To Senior Citizens: वैलेंटाइन डे पर सीनियर सिटीजन कपल को ये एयरलाइंस दे रही हवाई यात्रा पर डिस्काउंट
Airfare Discount: हवाई यात्रा प्लान कर रहे हैं सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक करने पर डिस्काउंट मिलेगा.
Spicejet Airfare Discount To Senior Citizen: हवाई यात्रा प्लान कर रहे हैं सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक करने पर डिस्काउंट मिलेगा. प्राइवेट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने ऐलान किया है कि वह सीनियर सिटीजंस (Senior Citizen) को बुक किए गए फ्लाइट टिकट (Air Fare Discount) पर 14 फीसदी तक का डिस्काउंट देगी.
स्पाईसजेट ने ट्वीट कर रहा है कि "सभी गोल्डन कपल्स को बुला रहे हैं. विशेष किराए का आनंद लें, सीनियर सिटीजन को अपने फ्लाइट टिकट पर 14 फीसदी तक की छूट मिलेगी. अब अपने साथी के साथ इस वैलेंटाइन डे पर एक नई और रोमांचक जगह पर टैग करें. सस्ते हवाई टिकट का फायदा लेने के लिए सीनियर सिटीजंस को जन्म तिथि के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र लाना होगा और इसे एयरपोर्ट पर चेक-इन के समय दिखाना होगा.
Calling all golden couples. Enjoy special fares, Senior Citizen get up to 14% off on your flight tickets. Now tag along with your partner to a new and exciting place this Valentine’s Day.
— SpiceJet (@flyspicejet) February 2, 2022
Book tickets on https://t.co/PykmFjYcix or download the app. #FlySpiceJet #Seniorcitizen pic.twitter.com/moupyF9BFs
दरअसल कोरोना महामारी के तीसरे लहर का असर कम हो रहा है. सरकारें रिआयतें दे रही है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को हवाई यात्रा करने के लिए लुभाने खातिर एयरलाइंस सस्ते एयरफेयर का ऑफर दे रही है. इंडिगो वैक्सीन लेकर सफर करने वाले हवाई यात्रियों को एयर फेयर पर 10 फीसदी डिस्काउंट ऑफर दे रही है. इंडिगो Vaxi Fare योजना फिर से लेकर आई है जिसमें कोरोना वैक्सीन लगा चुके यात्रियों को बेस एयर फेयर पर 10 फीसदी डिस्काउंट देगी. कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव को बढ़ावा देने के मकसद से इंडिगो फिर से ये स्कीम लेकर आई है. साथ एयरलाइंस को उम्मीद है कि ज्यादा लोग हवाई यात्रा करने के प्रेरित होंगे.
इंडिगो ने 2 फरवरी 2022 को ट्वीट के माध्यम से वैक्सी फेयर योजना को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है. एयरलाइन ने पहली बार इस प्रस्ताव को अगस्त 2021 में पेश किया था, जिससे COVID-19 की दूसरी लहर के चलते जो हवाई यात्रा में कमी आ गई थी उसे प्रोत्साहित किया जा सके. ये छूट बुकिंग की तारीख से 15 दिनों के बाद के तारीखों पर लागू होगा. ऑफर का लाभ तभी मान्य होगा जब यात्री इंडिगो की वेबसाइट पर टिकट बुक करेगा. रियायती किराया केवल बुकिंग के समय 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के यात्रियों के लिए लागू है.
ये भी पढ़ें
Kisan Drone: ड्रोन की मदद से खेती को आसान बनाने की तैयारी में सरकार, नई तकनीक से मिलेंगे ढेरों फायदे