(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SpiceJet Update: घाटे में चल रही स्पाइसजेट ने 80 पायलट्स को 3 महीने के लिए बगैर वेतन के छुट्टी पर भेजा
SpiceJet News Update: एयरलाइंस के मुताबिक वो जल्द ही MAX एयरक्रॉफ्ट को शामिल करेगी जिसके बाद इन पायलट्स को काम पर वापस बुला लिया जाएगा.
SpiceJet Update: एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने करीब 80 पायलट्स ( Pilots) को तीन महीने बगैर वेतन के छुट्टी ( Leave Without Pay) पर भेज दिया है. एयरलाइंस ने अपने खर्चों को घटाने के मकसद से ये फैसला किया है. स्पाइसजेट बीते चार सालों से लगातार घाटे में चल रही है. डीजीसीए के आदेश के बाद जुलाई से एयरलाइंस 50 फीसदी से भी कम फ्लाइट्स पर ऑपरेट कर रही है.
स्पाइजेट के पास फिलहाल 90 फ्लाइट्स हैं. फिलहाल केवल 50 एयरलाइंस को ही प्रतिदिन ऑपरेट कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पाइसजेट ने B737 एयरक्रॉफ्ट के 40 और Q400 के 40 पायलट्स को तीन महीने के लिए छुट्टी पर भेज दिया है और इन तीन महीने के लिए इन पायलट्स को वेतन नहीं दिया जाएगा. एयरलाइंस ने तात्कालिक तौर पर खर्च घटाने के मकसद से ये फैसला किया है.
स्पाइसजेट ने कहा कि 2019 में B737 MAX एयरक्रॉफ्ट के ग्राउडिंग के बाद एयरलाइंस ने 30 एयरक्रॉफ्ट को बेड़े में शामिल किया था. एयरलाइंस ने पायलट्स की भर्ती ये सोचकर जारी रखी कि B77 MAX फिर से उड़ान भरने लगेगा. लेकिन B737 MAX के लगातार ग्राउंडिंग के चलते स्पाइसजेट में पायलट्स की संख्या बढ़ गई. खर्च घटाने से मकसद से अब ये फैसला किया गया है. एयरलाइंस के मुताबिक वो कभी किसी कर्मचारी की छंटनी नहीं करती है जो कि उसकी पॉलिसी है. उसने इस पॉलिसी का पालन कोरोना महामारी के दौरान भी किया था.
एयरलाइंस के मुताबिक वो जल्द ही MAX एयरक्रॉफ्ट को शामिल करेगी जिसके बाद इन पायलट्स को काम पर वापस बुला लिया जाएगा. स्पाइसजेट को 2021-22 में 1725 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जो 2020-21 में 998 करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें
Millionaires In India: 2026 तक दोगुनी हो जाएगी भारत में करोड़पतियों की संख्या!