Spicejet Share Price: अगर आपने भी अपने स्पाइसजेट के शेयर में पैसा लगा रखा है तो निवेशकों को बड़ा झटका लगा है. इंडियन एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयरों में आज 10 फीसदी की गिरावट (why spicejet share price going down) देखने को मिली है. कल यानी बुधवार को DGCA ने स्पाइजेट की 50 फीसदी उड़ानों पर 8 हफ्ते के लिए रोक लगा दी है, जिसके बाद गुरुवार को कंपनी के शेयर्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
क्यों आई शेयर में गिरावट?
आपको बता दें हाल में स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी गड़बड़ी के कई मामले आए थे, जिसकी वजह से DGCA ने यह कदम उठाया है. DGCA ने कहा है कि अगले आठ हफ्तों तक गर्मियों के लिए स्वीकृत उड़ानों में से अधिकतम 50 फीसदी उड़ानों का संचालन करने का आदेश है.
52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा स्टॉक
आपको बता दें आज बीएसई पर कंपनी का शेयर 9.66 फीसदी गिरकर 52 हफ्ते के निचले स्तर 34.60 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है. कंपनी के शेयर में गिरावट ऐसे समय हुई जब घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रूख है और 30 शेयरों वाला इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 733.21 अंक या 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 56,549.53 पर आ गया है.
कंपनी ने जारी किया बयान
डीजीसीए ने कहा था कि इन आठ हफ्तों के दौरान बजट एयरलाइन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी करके कहा कि वह नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा व्यक्त चिंताओं का समाधान करेगी.
डीजीसीए ने कहा कि स्पाइसजेट एक सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई परिवहन सेवा स्थापित करने में विफल रही है. आदेश में कहा गया है कि एयरलाइन इसे रोकने के लिए उपाय कर रही है, लेकिन उसे एक सुरक्षित और विश्वसनीय हवाई सेवा के लिए अपने प्रयासों को बनाए रखने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें:
Explained: फेडरल रिजर्व ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, जानें अमेरिका से लेकर भारत पर कैसा होगा असर