SpiceJet Share Price: स्पाइसजेट के स्टॉक को लगे पंख, इस खबर के बाद शेयर में आई 10 फीसदी की उछाल
SpiceJet Share Price Update: नए विमानों को बेड़े में शामिल करने की खबर के बाद स्पाइसजेट के स्टॉक में जोरदार तेजी आई है और 9 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
SpiceJet Share Price: स्पाइसजेट के स्टॉक को मंगलवार 8 अक्टूबर 2024 के कारोबारी सत्र में पंख लग गए. स्पाइजेट का स्टॉक 10 फीसदी के उछाल के साथ 63 रुपये के हाई पर जा पहुंचा है जो फिलहाल करीब 9 फीसदी के उछाल के साथ 62.67 रुपये पर कारोबार कर रहा है. स्पाइजेट ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी नवंबर के आखिर तक अपने बेडे में 10 नए हवाई जहाज को शामिल करेगी जिससे फ्लीट्स की संख्या को बढ़ाई जा सके. दो प्लेन का इंडक्शन 10 अक्टूबर 2024 तक संभावित है.
स्टॉक एक्सचेंजों पर रेगुलेटरी फाइलिंग में स्पाइसजेट ने बताया कि एयरलाइंस अपने फ्लीट्स की संख्या में इजाफा करने जा रही है. नवंबर 2024 के आखिर तक 10 नए एयरक्रॉफ्ट्स अपने बेड़े में शामिल करेगी जो एयरलाइंस के ग्रोथ प्लान की राह में उठाया गया प्रमुख कदम है. 10 एयरक्रॉफ्ट्स में 7 लीज पर लिए जायेंगे जबकि तीन विमान जो ग्राउंडेड है उन्हें फिर से सर्विस में शामिल किया जा रहा है. स्पाइजेट ने बताया कि एयरलाइंस ने 15 नवंबर 2024 से लीज पर सात विमानों के इंडक्शन के लिए करार कर लिया है. इन सात विमानों में से दो विमान भारत आ चुके हैं और उनके इंडक्शन की तैयारी चल रही है. स्पाइजेट ने बताया कि चरणों में ग्राउंडेड प्लेन के ऑपरेशन को शुरू किया जाएगा जिसमें पहला विमान नवंबर 2024 में फिर से उड़ान भरने लगेगा.
वित्तीय संकट से जूझ रही स्पाइजसेट ने हाल ही में क्यूआईपी (Qualified Institutional Placemen) के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाये हैं जिससे एयरलाइंस को बड़ी राहत मिली है. QIP में गोल्डमैन सैक्स(सिंगापुर), मॉर्गन स्टैनली एशिया, टाटा म्यूचुअल फंड, और डिस्कवरी ग्लोबल ऑपर्च्युनिटी लिमिटेड ने क्यूआईपी में हिस्सा लिया है. क्यूआईपी के अलावा स्पाइजेट 736 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल करने वाली है जिससे एयरलाइंस की वित्तीय हालत में स्टैबिलिटी आएगी और एयरलाइंस के ग्रोथ में तेजी आएगी. कंपनी ने बताया कि जुटाये जाने वाली पूंजी से स्पाइजेट के मौजूदा एयरक्रॉफ्ट को ग्राउंडिंग से रोकने में मदद मिलेगी, नए विमान खरीदे जा सकेंगे, टेक्नोलॉजी में निवेश किया जा सकेगा और नए मार्केट्स तक विस्तार करने में मदद मिलेगी. एयरलाइंस का लक्ष्य अपनी प्रतिष्ठा को स्थापित करने के साथ ही कनेक्टिविटी में सुधार और ट्रैवल ऑप्शंस के वाइडर रेंज के जरिए पैसेंजर्स को बेनेफिट पहुंचाना है.
स्पाइसजेट के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह ने कहा, नए विमानों को शामिल करना, एयर ट्रैवल की बढ़ती मांग और ऑपरेशनल क्षमताओं को मजबूती देने की दिशा में ये महत्वपूर्ण कदम है. लाइव एयरक्राफ्ट फ्लीट ट्रैकिंग वेबसाइट प्लेनस्पॉटर.नेट के मुताबिक, स्पाइजेट के पास केवल 19 विमान ऑपरेशनल है, जबकि आठ अक्टूबर तक उसके 36 विमान बंद खड़े थे.
ये भी पढ़ें