SpiceJet Update: स्पाइसजेट (SpiceJet) ने कलानिधि मारन ( Kalanithi Maran) से 450 करोड़ रुपये रिफंड मांगने का फैसला किया है. स्पाइसजेट ने एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने एयरलाइन के पूर्व प्रमोटर कलानिधि मारन और उनके फर्म केएएल एयरवेज (KAL Airways) को 730 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. दिल्ली हाईकोर्ट के डिविजन बेंच के उसके पक्ष में आए फैसले के बाद स्पाइसजेट ने 450 करोड़ रुपये का रिफंड मांगने का फैसला किया है. 


स्टॉक एक्सचेंज के फाइल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्पाइसजेट ने कहा दिल्ली हाईकोर्ट के डिविजन बेंच ने 17 मई, 2024 को पूर्व प्रमोटर कलानिधि मारन और उनकी फर्म केएलएल एयरवेज के खिलाफ लंबे समय से चले आ रहे शेयर ट्रांसफर मामले में स्पाइसजेट और उसके मौजूदा प्रमोटर अजय सिंह के हक में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सिंगल बेंच के पुराने फैसले को पलट दिया है. 


स्पाइसजेट ने बताया कि कंपनी ने कलानिधि मारन और केएएल एयरवेज को 730 करोड़ रुपये का भुगतान किया था जिसमें 580 करोड़ रुपये मूलधन के तौर पर और 150 करोड़ रुपये ब्याज के तौर पर भुगतान किया था. लेकिन हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद स्टाइसजेट 450 करोड़ रुपये रिफंड हासिल कर सकेगी. 


अपने अपील में स्पाइसजेट और अजय सिंह ने रिफंड दिए जाने और मामले में ब्याज लगाने जैसे संवेदनशील मुद्दों को लेकर चुनौती दी. डिविजन बेंच ने उनके अपील में मेरिट पाया और कहा कि पिछले आर्डर में इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया. डिविजन बेंच ने कहा कि सिंगल बेंच ने अजय सिंह और स्पाइसजेट के पेटीशन को खारिज करने में गलती की है जिसके बाद कोर्ट ने रिफंड आर्डर पारित कर दिया गया. 


कोर्ट ने कहा कि स्पाइसजेट ने शेयर पर्चेज एग्रीमेंट का कोई उल्लंघन नहीं किया इसके बावजूद अवहेलना नहीं किए जाने के बाद दंड के तौर पर ब्याज लगाया गया. सिंगल जज ने इन बातों पर विचार नहीं किया है जिसके बाद अजय सिंह और स्पाइसजेट की अपील को अनुमति दी गई है, और 31 जुलाई, 2023 के फैसले को रद्द कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें 


आदित्य बिरला ग्रुप की रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़ी कंपनी देगी निवेशकों को जोरदार रिटर्न, 2024 में 78% चढ़ा स्टॉक