1.5 लाख करोड़ रुपये में स्पाइसजेट खरीदेगा विमानः सबसे बड़ी विमान डील में से एक
![1.5 लाख करोड़ रुपये में स्पाइसजेट खरीदेगा विमानः सबसे बड़ी विमान डील में से एक Spicejet Will Buy 205 Boeing Aircrafts Worth 1 5 Lakh Crore Rupees 1.5 लाख करोड़ रुपये में स्पाइसजेट खरीदेगा विमानः सबसे बड़ी विमान डील में से एक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/10/04183434/spicejet-580x345.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने 205 बोइंग विमान खरीदने का ऐलान किया है. स्पाइसजेट ने 1,50,000 करोड़ रुपये यानी 1. लाख करोड़ रुपये मूल्य के 205 विमानों के लिये बोइंग के साथ समझौता किया है. ये भारत की सबसे बड़ी विमान डीलों में से एक है.
स्पाइसजेट ने ऐलान किया है कि वो अमेरिकी की बोइंग कंपनी से डेढ़ लाख करोड़ रुपये में 205 विमानों की खरीद करेगी. स्पाइसजेट के लिए ये बहुत बड़ा सौदा है. फिलहाल स्पाइसजेट के पास 32 बी737एस और 17 बामबार्डियर क्यू400एस विमान हैं. खास बात ये है कि कुछ समय पहले घाटे में चल रही स्पाइसजेट को बंद करने जैसी भी चर्चाएं होने लगी थी. लेकिन अब स्थिति बदलती लग रही है.
स्पाइसजेट ने आज 1.5 लाख करोड़ रुपये से बोइंग के 205 विमान खरीदने की जो घोषणा की है वो देश की किसी एयरलाइन कंपनी की ओर से विमानों की खरीद के बड़े ऑर्डर्स में एक है. इस एयरलाइन ने 2005 में बोइंग को अपना पहला ऑर्डर दिया था. स्पाइसजेट के मुख्य निदेशक अजय सिंह ने इस खबर को साझा करते हुए कहा कि 'किंगफिशर की तरह दिनोंदिन घाटे में जा रही स्पाइसजेट को उस मुकाम पर लाया गया है जहां कंपनी ने बोइंग को 205 विमान का ऑर्डर देकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा बोइंग 7378 मैक्स के 155 विमानों और ड्रीमलाइनर एवं बी737एस के 50 विमानों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं.
स्पाइसजेट लंबी दूरी की सस्ती अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कर सकती है शुरू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)