New Domestic Flights: अगर आप रेगुलर फ्लाइट (Flight) से ट्रेवल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. स्पासजेट (Spicejet) अपने ग्राहकों को लिए खुशखबरी लेकर आया है. अब यात्रियों को फ्लाइट की कंफर्म टिकट (Flight Confirm Ticket) पाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि स्पाइसजेट ने 26 नई घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. इसके साथ ही की रेगुलर रूट्स पर भी फ्लाइट्स की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है. इससे यात्रियों को आसानी फ्लाइट की कंफर्म टिकट मिल जाएगी.
आपको बता दें कि देश के प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए कंपनी बोइंग-737 और Q400 विमानों का यूज करेगी. चलिए हम आपको बताते हैं कि स्पाइसजेट किन शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू करने वाला हैं. इसके साथ ही किन शहरों के बीच में फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी होगी यह भी बता रहे हैं.
इन शहरों में फ्लाइट्स की संख्या में होगी बढ़ोतरी
बता दें कि स्पाइसजेट कंपनी ने यह जानकारी दी है कि 22 जुलाई 2022 से कुल 26 नई फ्लाइट्स का संचालन शुरू होगा. इसमें देश के कई रूट्स शामिल हैं जैसे हैदराबाद-जम्मू, झारसुगुडा-मदुरई, वाराणसी-अहमदाबाद, नासिक-दिल्ली, मुंबई-गुवाहाटी और कोलकाता-जबलपुर रूट्स की सीधी फ्लाइट्स शामिल हैं. वहीं कुल रूट्स की फ्लाइट्स की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है. इसमें दिल्ली-धर्मशाला, अमृतसर-अहमदाबाद, अमृतसर-अहमदाबाद, दिल्ली-हैदराबाद जैसे रूट्स शामिल हैं.
स्पाइसजेट के विमानों में मिली गड़बड़ी
पिछले कुछ समय में स्पाइसजेट कंपनी मुश्किलों में घिरी रही है. 19 जून 2022 से अब तक कंपनी के विमानों में कई तकनीकी खराबी देखने को मिली है. तकनीकी खराबी को देखते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) इस पर सख्त रुख अपनाते हुए 6 जुलाई को स्लासजेट को एक नोटिस जारी किया था. इसके साथ कंपनी को यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है.
ये भी पढ़ें-