SpiceJet New Flights From Today: घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट आज से 26 नई घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू करेगी. स्पाइसजेट आज से नासिक-दिल्ली, हैदराबाद-जम्मू, मुंबई-गुवाहाटी, झारसुगुडा-मदुरै, वाराणसी-अहमदाबाद और कोलकाता-जबलपुर मार्गों पर सीधी उड़ानों का संचालन शुरू करेगी. इसके अलावा स्पाइसजेट अहमदाबाद-जयपुर, दिल्ली-हैदराबाद, दिल्ली-धर्मशाला और अमृतसर-अहमदाबाद मार्गों पर अपनी उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी भी करने जा रही है.


बोइंग-737 और क्यू400 विमानों का इस्तेमाल करेगी स्पाइसजेट
एयरलाइन ने कहा कि इन सभी उड़ानों के लिए वह बोइंग-737 और क्यू400 विमानों का इस्तेमाल करेगी. देश के प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए कंपनी बोइंग-737 और Q400 विमानों का यूज करने के जरिए स्पाइसजेट अपने बेड़े में बड़ी बढ़ोतरी करने जा रही है.


जानिए नए रूट्स को
स्पाइसजेट के कई रेगुलर रूट्स पर फ्लाइट्स की संख्या को बढ़ाने के फैसले से यात्रियों को आसानी फ्लाइट की कंफर्म टिकट मिल जाने की उम्मीद हैं. नए रूट्स पर देश के कई रूट्स जैसे हैदराबाद-जम्मू, झारसुगुडा-मदुरई, वाराणसी-अहमदाबाद, नासिक-दिल्ली, मुंबई-गुवाहाटी और कोलकाता-जबलपुर रूट्स की सीधी फ्लाइट्स शामिल हैं. 


स्पाइसजेट को मिला हुआ है नोटिस
नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) ने 19 जून 2022 से हुई कई घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में विमानन कंपनी स्पाइज जेट को सुरक्षित विमान सेवा मुहैया कराने में नाकाम करार देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. स्पाइस जेट को तीन सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देना है. डीजीसीए ने अपने नोटिस में ऐसे कई उदाहरणों का जिक्र किया है, जब स्पाइस जेट का विमान खराब सुरक्षा मानकों के कारण गंतव्य तक उड़ान भरने के बजाय वापस लौट गया या असुरक्षित रूप से गंतव्य स्थल पर लैंड हुआ.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: दिल्ली, मुंबई, पुणे, बंग्लुरू सहित आपके शहर में पेट्रोल डीजल के रेट जानें