(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sri Lanka के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में किया भारी इजाफा, जानें कैसे दूर होगी मुद्रास्फीति?
Sri lanka के केंद्रीय बैंक (Central Bank) ने देश में लगातार बढ़ रही मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए ब्याज दरों में 700 आधार अंकों का इजाफा करने का फैसला लिया है.
Sri Lanka Inflation: बेहद खराब आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका के केंद्रीय बैंक (Central Bank) ने देश में लगातार बढ़ रही मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए ब्याज दरों में 700 आधार अंकों का इजाफा करने का फैसला लिया है. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब श्रीलंका के मुख्य विपक्षी दल एसजेबी ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की हुई है.
700 बेसिस प्वाइंट का हुआ इजाफा
श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के मौद्रिक बोर्ड ने स्थायी जमा सुविधा दर (SDFR) और स्थायी उधारी सुविधा दर (SLFR) में 700 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करते हुए इन्हें क्रमश: 13.50 फीसदी और 14.50 फीसदी करने का फैसला किया. यह वृद्धि शनिवार से प्रभाव में आ गई है.
मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ेगा
मौद्रिक बोर्ड ने कहा कि मांग बढ़ने, घरेलू आपूर्ति में व्यवधान, विनिमय दर मूल्यह्रास और वैश्विक स्तर पर जिसों की ऊंची कीमतों के कारण आने वाले समय में मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ेगा.
11 अप्रैल को करेगा IMF से बातचीत
इस बीच श्रीलंका वित्तीय सहायता के लिए 11 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से वार्ता शुरू करेगा. बीते दो साल में श्रीलंका का विदेशी मुद्रा कोष करीब 70 फीसदी घटकर मार्च माह के अंत तक 1.93 अरब डॉलर रह गया. मार्च में मुद्रास्फीति भी बढ़कर 18.7 फीसदी पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें:
LIC के इस प्लान में सिर्फ 73 रुपये जमा करने पर मिलेंगे पूरे 10 लाख रुपये, जानें क्या है प्लान?
India Post दे रहा पूरे 20,000 रुपये जीतने का मौका, जानें क्या है पूरा मामला?