Sri Lanka Crisis: पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक संकट देखने को मिल रहा है. कई महीनों से श्रीलंका में जनता को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश से भाग गए हैं और इसके विरोध में लोगों ने सरकारी संस्थानों पर हमले किए और उनपर कब्जे कर लिए. ऐसी खराब स्थिति में अब श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स को खरीदने और ट्रेडिंग को लेकर जनता को आगाह किया है.
सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका ने दी चेतावनी
सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका (CBSL) ने एक ब्लॉग पोस्ट में अपने नागरिकों को सतर्क बरतने की सलाह देते हुए कहा है कि CBSL ने किसी फर्म को क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी योजनाओं को चलाने के लिए लाइसेंस या मंजूरी देने का आदेश नहीं दिया है. साथ ही क्रिप्टो माइनिंग या क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए भी सीबीएसएल ने किसी तरह की अनुमति या मंजूरी नहीं दी है.
एडवाइजरी में क्या कहा
CBSL ने ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में चल रही क्रिप्टो योजनाओं के लिए भी श्रीलंकाई जनता को सतर्कता बरतने के लिए कहा है और संदेश दिया है कि किसी भी तरह के क्रिप्टो फ्रॉड से बचकर रहें जो उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है. श्रीलंका के सेंट्रल बैंक ने बदहाल स्थिति के बीच निवेशकों को अधिक सजग रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है और ये ऐसे समय में और भी जरूरी हो जाती है जब क्रिप्टो स्कीमों में ज्यादा वित्तीय जोखिम देखने को मिल रहा है.
क्रिप्टोकरेंसी में आ चुकी है भारी गिरावट
सीबीएसएल ने कहा है कि श्रीलंका के लोग क्रिप्टो खरीदने से बचें और इंटरनेट पर चल रही अलग-अलग क्रिप्टो स्कीमों के झांसे में ना आएं. जानकारी के लिए बता दें कि हाल के दिनों में क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है और ये 2 लाख करोड़ डॉलर के अपने ऐतिहासिक हाई लेवल से जबरदस्त घट चुका है.
ये भी पढ़ें
Sri Lanka Crisis: भारत का श्रीलंका के साथ व्यापार ठप पड़ा, एक्सपोर्टर्स पेमेंट को लेकर चिंतित