Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को विश्व बैंक (WB) तब तक नया कर्ज नहीं देगा जब तक कि देश की अर्थव्यवस्था संबंधी पर्याप्त व्यापक आर्थिक नीति रूपरेखा नहीं बनाई जाती. विश्व बैंक ने बयान जारी करके यह कहा है. इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि विश्व बैंक श्रीलंका को आर्थिक संकट से उबारने के लिए ‘ब्रिज लोन’ या नई ऋण प्रतिबद्धताओं के रूप में समर्थन देने की योजना बना रहा है.


श्रीलंका को नए कर्ज देने की खबरों को विश्व बैंक ने गलत बताया
हालांकि बैंक ने कहा कि वह पहले से आवंटित संसाधनों में बदलाव कर रहा है ताकि जरूरी दवाएं और अन्य नकद सहायता दी जा सके. World Bank ने एक बयान में कहा, "हाल में मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि विश्व बैंक ‘ब्रिज लोन’ या नई कर्ज प्रतिबद्धताओं के रूप में श्रीलंका की मदद करने जा रहा है. यह गलत है"


World Bank ने ये कहा
इसमें कहा गया, ‘‘हमें श्रीलंका के लोगों की चिंता है और हम अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और अन्य विकास साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि देश को आर्थिक स्थिरता बहाल करने के लिए उचित नीतिगत सलाह दे सकें. जब तक एक पर्याप्त व्यापाक आर्थिक नीति रूपरेखा नहीं बनती तब तक विश्व बैंक श्रीलंका को नए फंडिंग की पेशकश नहीं करेगा.’’


श्रीलंका में महंगाई चरम पर
गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में महंगाई में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. अप्रैल महीने में महंगाई एक साल पहले की तुलना में बढ़कर 33.8 फीसदी पर पहुंच गई है. श्रीलंका के जनगणना एवं सांख्यिकी विभाग ने कहा कि अप्रैल, 2022 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई 33.8 फीसदी पर रही जो एक साल पहले के 5.5 फीसदी की तुलना में छह गुना से भी अधिक है.


ये भी पढ़ें


Residential Units Rates: बढ़ रही है घरों की मांग, जानिए देश के 8 प्रमुख शहरों में बीती तिमाही में कितने बढ़े दाम


T-Series ने हासिल किए TATA ग्रुप की कहानी पर आधारित नॉवेल के अधिकार, क्या जल्द आएगी फिल्म-जानिए