(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fuel Crisis: पड़ोसी देश में ईंधन की राशनिंग के आसार, जुलाई से पेट्रोल पंपों पर फ्यूल का लिमिटेड कोटा होना लगभग तय
Sri Lanka Fuel Crisis: पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक संकट से निपटने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है लेकिन स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होती दिख रही है. अब वहां फ्यूल की राशनिंग होने के आसार हैं.
Sri Lanka Fuel Crisis: फ्यूल के भारी संकट से जूझ रहे श्रीलंका में अगले महीने से पेट्रोल-डीजल का साप्ताहिक कोटा तय किया जा सकता है. फॉरेन करेंसी की कमी होने से पर्याप्त मात्रा में फ्यूल की खरीद कर पाने में नाकाम श्रीलंका पेट्रोल और डीजल का साप्ताहिक कोटा तय करने पर विचार कर रहा है.
ऊर्जा मंत्री ने किया ट्वीट
पेट्रोल-डीजल का साप्ताहिक कोटा तय होने के तहत रजिस्टर्ड ग्राहक पंप से एक निर्धारित मात्रा में फ्यूल खरीद सकेंगे. ऊर्जा मंत्री कंचन विजयशेखर ने रविवार को एक ट्वीट में इसकी घोषणा की.
जुलाई के पहले हफ्ते से लागू हो सकता है नया सिस्टम
विजयशेखर ने कहा, "हमारे पास कंज्यूमर को पेट्रोल पंपों पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने और साप्ताहिक कोटा की गारंटी देने के सिवाय कोई चारा नहीं है. फ्यूल सप्लाई सामान्य होने तक यह व्यवस्था बनी रहेगी. मुझे उम्मीद है कि जुलाई के पहले हफ्ते से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी." उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस सिस्टम के लागू होने से ईंधन को लेकर मची आपाधापी दूर करने में मदद मिलेगी.
पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल-डीजल उपलब्ध नहीं होने से श्रीलंका के लोगों को ईंधन खरीद के लिए पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी लंबी लाइनें लगानी पड़ रही है. ईंधन की किल्लत होने से अप्रैल की शुरुआत से ही देश में 10 घंटे की बिजली कटौती भी हो रही है. ऐसी स्थिति में सरकार हालात पर काबू पाने के लिए ईंधन की ‘राशनिंग’ व्यवस्था लागू कर सकती है.
ये भी पढ़ें