Crisis In Sri Lanka: श्रीलंका की बिगड़ती अर्थव्यवस्था का असर आम जनजीवन पर पड़ने लगा है. बुधवार को श्रीलंका के लोगों को सात घंटे की बिजली कटौती का सामना करना पड़ा है. 1996 के बाद ये पहला मौका है जब इतने समय तक बिजली की कटौती की गई है. इस समय श्रीलंका गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. 


श्रीलंका में जन उपयोगी सेवाओं से जुड़े आयोग के शीर्ष अधिकारी जनाका रत्नायका ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिन में साढ़े पांच घंटे की और रात के वक्त दो घंटे की बिजली कटौती होगी. अधिकारियों ने कहा कि 1996 के बाद यह पहली बार है, जब इतने समय तक बिजली कटौती हो रही है. ताप विद्युत संयंत्रों को संचालित करने के लिए आवश्यक ईंधन की यहां कमी है. वहीं ऊर्जा क्षेत्र के अधिकारियों के मुताबिक सूखे के हालात होने के कारण पनबिजली उत्पादन क्षमता भी काफी घट गई है. 


ऊर्जा मंत्री उदया गम्मानपिला ने कहा कि अभी जो ईंधन उपलब्ध है वह चार ही दिन तक ही चलेगा. श्रीलंका में गंभीर विदेशी मुद्रा संकट है और सरकार ऊर्जा संयंत्रों का परिचालन जारी रखने के लिए आवश्यक ईंधन के आयात का खर्च उठाने की स्थिति में नहीं है. पिछले हफ्ते पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली थी. वहीं श्रीलंका के पास पेट्रोल डीजल खरीदने के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार भी नहीं है. 


ये भी पढ़ें


Crude Oil Price Hike: कच्चा तेल का दाम हुआ 110 डॉलर के पार, 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से कच्चा तेल सबसे उच्चतम स्तर पर


Petrol Diesel Price Hike Likely: महंगाई का लगेगा करंट, 7 मार्च 2022 के बाद से बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम