श्रीलंका में बढ़ी कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मार्च में 21.5 फीसदी की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंची महंगाई
Sri Lanka Inflation at Record High: श्रीलंका में जनगणना और सांख्यिकी विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं और उनमें मार्च में साल दर साल आधार पर महंगाई दर 21.5 फीसदी आ गई है.
![श्रीलंका में बढ़ी कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मार्च में 21.5 फीसदी की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंची महंगाई Sri Lanka inflation at record high level in march, came at 21.5 percent श्रीलंका में बढ़ी कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मार्च में 21.5 फीसदी की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंची महंगाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/072a4f56f535692540d79cbe8bbf6acb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sri Lanka Inflation at Record High: पड़ोसी देश श्रीलंका में महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और ये मार्च में ऐतिहासिक ऊंचाई पर आ गई है. बीते महीने यानी मार्च में श्रीलंका में महंगाई दर 21.5 फीसदी की रिकॉर्ड हाई लेवल पर आ गई है.
श्रीलंका में जनगणना और सांख्यिकी विभाग ने आंकड़े जारी किए हैं और उनमें मार्च में साल दर साल आधार पर महंगाई दर 21.5 फीसदी आ गई है. श्रीलंका के नेशनल कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में खाद्य महंगाई दर साल दर साल आधार पर 29.5 फीसदी पर आ गई है. वहीं गैर खाद्य महंगाई दर 14.5 फीसदी पर आ चुकी है.
श्रीलंका में महंगाई दर जो इतने ऊंचे स्तर पर आ गई है, उससे जुड़ी खास 7 बातें इस प्रकार हैं-
नेशनल कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फरवरी के 167.8 फीसदी के मुकाबले महीने दर महीने आधार पर 172.7 फीसदी पर आ गया है.
साल दर साल आधार पर महंगाई दर 21.5 फीसदी पर आई है और महीने दर महीने आधार पर महंगाई दर 17.5 फीसदी पर आ गई है.
महंगाई दर में जो इजाफा हुआ है उसमें खाद्य उत्पादों का हिस्सा 1.22 फीसदी और गैर खाद्य उत्पादों का हिस्सा 1.70 फीसदी रहा है.
जिन खाद्य वस्तुओं में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है उनमें चावल, नारियल का तेल और मसूर दाल के दाम का हिस्सा सर्वाधिक है.
इसके अलावा सब्जियों, बड़े प्याज और और आलू के दाम में सबसे ज्यादा इजाफा देखा गया है.
कोर महंगाई दर फरवरी के 14.1 फीसदी के मुकाबले 17.3 फीसदी पर आ गई है.
बेस ईयर (2013) के आधार पर मार्च 2022 में सामान्य भाव में 72.7 फीसदी का इजाफा देखा गया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)