Economic Crisis: श्रीलंका-पाकिस्तान जैसे भारत में नहीं होंगे हालात, RBI के पूर्व गवर्नर ने बताई वजह
RBI Former Governor Raghuram Rajan ने बताया कि श्रीलंका-पाकिस्तान जैसी आर्थिक समस्याओं का सामना भारत को नहीं करना पड़ेगा. RBI ने विदेशी मुद्रा भंडार में अच्छा काम किया है.
Former RBI Governor Raghuram Rajan: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Former Governor Raghuram Rajan) ने कहा है कि श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी आर्थिक समस्याओं का सामना भारत को नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आरबीआई (RBI) ने विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) बढ़ाने में अच्छा काम किया है. हमारे पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है. रिजर्व बैंक ने इसमें अच्छा काम किया है. हमारी समस्या श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी नहीं है. हमारे विदेशी कर्ज भी कम हैं.
पूरी दुनिया झेल रही महंगाई की मार
आरबीआई (RBI) के पूर्व गवर्नर ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में महंगाई है. आरबीआई ब्याज दरें बढ़ा रहा है जिससे महंगाई कम करने में मदद मिलेगी. सबसे ज्यादा महंगाई खाद्य और ईंधन में है. दुनिया में खाद्य मूल्य वृद्धि कम हो रही है और यह आने वाले दिनों में भारत में भी घटेगी.
श्रीलंका-पाक के क्या है हालत
आज के समय में श्रीलंका-पाकिस्तान दोनों ही देशो में महंगाई चरम पर पहुंच गई है. जुलाई में श्रीलंका की खुदरा महंगाई दर 61 फीसदी के करीब रही. अब देश में इमरजेंसी के हालातो का सामना कर रहे हैं. पाकिस्तान की बात करें तो राजनीतिक अशांति से आर्थिक अनिश्चितता बढ़ रही है, जिससे रुपये का अवमूल्यन हो रहा है. इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भी पस्त हो गई है.
भारत पर कितना है विदेशी मुद्रा भंडार
आरबीआई (RBI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह के लिए भारत का विदेशी मुद्रा (विदेशी मुद्रा) (Foreign Exchange Reserves) भंडार 571.56 बिलियन डॉलर था. वही इस सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 1.152 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-