Shri Lanka Economy Crisis:  खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहा देश श्रीलंका भारत से बड़े स्तर पर अंडे का आयात करने जा रहा है. सिर्फ इस सप्ताह भारत से 20 लाख अंडों का आयात किया जाएगा. श्रीलंका स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन द्वारा खरीदे गए सभी आयातित अंडे 40 रुपये पर बेकरी उद्योग के लिए जारी किए जाएंगे. वहीं दूसरी ओर स्थानीय अंडा उत्पालकों की ओर से विरोध किया जा रहा है और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बर्ड फ्लू पर चिंता भी जताई है. 


स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (STC) के महाप्रबंधक चमिला इड्डामलगोडा ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत से इस सप्ताह 2 मिलियन अंडा आयात करने की डील हुई है. आयात किए जाने वाले अंडे मार्केट की कीमत से कम में बेचे जाएंगे. उन्होंने कहा कि पशु उत्पादन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए फैसले के मुताबिक, अंडों का उपयोग डेली खपत के लिए नहीं किया जाएगा. 


बर्ड फ्लू के डर से अंडे के आयात पर आ​पत्ति 


आर्थिक संकट से गुजर रहे देश श्रीलंका में बर्ड फ्लू फैलने का डर है. ऐसे में वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भारत और अन्य देशों की ओर से आयात किए जा रहे अंड़ो पर आपत्ति जताई गई है. वहीं दूसरी ओर ऑल सीलोन एग प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भी इसका विरोध किया है. 


श्रीलंका के उद्योग पर होगा असर


एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि अगर अंडों का आयात होता है तो घरेलू बाजार पर इसका असर होगा. स्था​नीय उत्पादकों का दावा है कि अंडें का आयात पहले ही हो जाना चाहिए था, जब इसकी कमी थी, लेकिन अभी श्रीलंका में अंडों की कोई कमी नहीं है. यहां पर्याप्त मात्रा में अंडा उपलब्ध है. 


जनवरी में हुई थी घोषणा 


जनवरी में व्यापार मंत्री नलिन फर्नांडो ने घोषणा की कि कैबिनेट ने भारत से अंडे आयात करने के लिए हरी झंडी दे दी है. सरकार ने तीन महीने की अवधि के लिए आयातित अंडों पर 50 रुपये से लेकर 1 रुपये तक की विशेष वस्तु लेवी भी कम कर दी है.


ये भी पढ़ें


VRS: अपने एंप्लाइज के लिए KSRTC कर रहा VRS पर विचार, जानें कितने लोगों पर आएगा असर