Sri Lanka: जल्द दूर हो सकती है ईंधन की समस्या, पेट्रोल का भाव 470 रुपये प्रति लीटर के पार
Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट का सामन कर रहे श्रीलंका को जल्द ही ईंधन की कमी से राहत मिल सकती है. श्रीलंका को इस महीने ईंधन की दो खेप मिलेगी.
![Sri Lanka: जल्द दूर हो सकती है ईंधन की समस्या, पेट्रोल का भाव 470 रुपये प्रति लीटर के पार Sri Lanka will get two consignments of fuel in July Sri Lanka petrol price Sri Lanka: जल्द दूर हो सकती है ईंधन की समस्या, पेट्रोल का भाव 470 रुपये प्रति लीटर के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/072a4f56f535692540d79cbe8bbf6acb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट का सामन कर रहे श्रीलंका को जल्द ही ईंधन की कमी से राहत मिल सकती है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी लंका आईओसी के चेयरमैन ने शनिवार को कहा कि श्रीलंका को इस महीने ईंधन की दो खेप मिलेगी और एक अन्य खेप अगस्त में पहुंचेगी.
50 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
आपको बता दें श्रीलंका में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. कुछ दिन पहले ही श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत में 50 श्रीलंकाई रुपये और डीजल की कीमतों में 60 श्रीलंकाई रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
1 लीटर पेट्रोल 470 रुपये
इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 470 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 460 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर हो गई है. गौरतलब है कि श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक संकट से जूझ रहा है और वहां ईंधन सहित आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी है.
सिर्फ आवश्यक सेवाएं हैं संचालित
श्रीलंका सरकार ने सोमवार को कहा था कि आधी रात से 10 जुलाई तक सिर्फ आवश्यक सेवाएं संचालित होंगी और अन्य सभी कार्यों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा. ईंधन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के चलते यह फैसला किया गया.
जल्द मिलेगी ईंधन की खेप
समाचार पोर्टल इकोनॉमी नेक्स्ट ने लंका आईओसी के चेयरमैन मनोज गुप्ता के हवाले से कहा है कि ईंधन की दो खेप 13 -14 जुलाई को और 28 से 30 जुलाई के बीच आने की उम्मीद है. प्रत्येक जहाज में 30,000 मीट्रिक टन ईंधन होगा. गुप्ता ने कहा कि एक अन्य खेप 10 अगस्त को आने वाली है। उन्होंने कहा कि ये सभी खेप सिंगापुर और यूएई से आएंगी.
यह भी पढ़ें:
IRCTC अगस्त में दे रहा श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग घूमने का मौका, चेक करें डिटेल्स
Online Payment: तेजी से बढ़ रहा UPI का इस्तेमाल, लगातार दूसरे महीने ट्रांजेक्शन 10 लाख करोड़ के पार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)