Sri Lanka Crisis: वित्तीय संकट से जूझ रहे श्रीलंका के स्टॉक एक्सचेंज में आई बड़ी गिरावट, रोकना पड़ा कारोबार
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका की अर्थव्यवस्था 1948 के बाद से अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. भारी वित्तीय संकट के चलते वहां भोजन की कमी है तो विदेशी मुद्रा के अभाव में ईंधन का संकट भी आ खड़ा हुआ है.
Sri Lanka Stock Market Massive Fall: वित्तीय संकट से जूझ रहे श्रीलंका के शेयर बाजार के निवेशकों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है. सोमवार को श्रीलंकाई स्टॉक एक्सचेंज के खुलते ही 13 फीसदी की गिरावट आ गई जिसके बाद ट्रेंडिंग को रोकना पड़ा. श्रीलंका का स्टॉक एक्सचेंज आज दो हफ्ते बाद खुला था. जनवरी 2022 के बाद से श्रीलंकाई स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड शेयरों के भाव में 40 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है तो स्थानीय करेंसी में भी बड़ी गिरावट आई है.
दरअसल श्रीलंका की अर्थव्यवस्था 1948 के बाद से अपने सबसे हुरे दौर से गुजर रहा है. भारी वित्तीय संकट के चलते वहां भोजन की कमी है तो विदेशी मुद्रा के अभाव में ईंधन का संकट भी आ खड़ा हुआ है. लगातार बिजली कटौती का लोगों को सामना करना पड़ा रहा है. हर सुबह सर्विस स्टेशनों के आसपास लंबी लाइनें लगती हैं क्योंकि लोग पेट्रोल और मिट्टी के तेल के लिए कतार में खड़े रहते हैं. अस्पतालों में महत्वपूर्ण दवाओं की कमी है, सरकार ने विदेशों में नागरिकों से दान के लिए अपील की है. वहीं रिकॉर्ड महंगाई ने रोजमर्रा की कठिनाइयों को और बढ़ा दिया है.
श्रीलंकाई को वित्तीय संकट से बाहर निकालने के लिए वहां के अधिकारी पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ बेलआउट के लिए बातचीत करने के लिए वाशिंगटन में थे, लेकिन अभी तक इमेरजेंसी फंडिंग की व्यवस्था नहीं हो पाई है. आर्थिक मदद के लिए श्रीलंका पर अब भारत, चीन और जापान पर निर्भर है, जिससे देश को संकट से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें