Hinduja Group: महारानी एलिजाबेथ के घर भोज में अपना भोजन लेकर जाते थे श्रीचंद हिंदुजा, अब कौन संभालेगा 14 बिलियन डॉलर का साम्राज्य!
Hinduja Family: श्रीचंद परमानंद हिंदुजा के निधन के बाद सवाल उठता है कि पारिवारिक औद्योगिक साम्राज्य का संरक्षक अब कौन होगा.
Hinduja Group: गुरुवार को हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन और परिवार के मुखिया श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का निधन हो गया. 87 वर्षीय श्रीचंद हिंदुजा को 100 वर्ष पुराने पारिवारिक औद्योगिक साम्राज्य के संरक्षक के तौर पर दुनिया जानती थी. उनकी मृत्यु के बाद सवाल उठता है कि उनके जाने के बाद अब हिंदुजा ग्रुप का मुखिया कौन होगा. क्योंकि हिंदुजा समूह के ऑटो, बैंकिंग, मीडिया और ऊर्जा में फैले निवेश पर नियंत्रण को लेकर हिंदुजा भाईयों में कानूनी लड़ाई पिछले दिनों देखने को मिली है.
श्रीचंद परमानंद हिंदुजा के पिता परमानंद पाकिस्तान के सिंध प्रांत से थे. हिंदुजा परिवार कमोडिटी ट्रेडिंग, कार्पेट के आयात के कारोबार में था. बाद में विदेशों में बालीवुड फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन में लग गया. और फिल्म संगम की सफलता के बाद परिवार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. श्रीचंद परमानंद हिंदुजा महारानी एलिजाबेथ के पड़ोसी थे. और 67 हजार वर्ग फुट में बने कार्लटन हाउस में रहते थे जिसकी कीमत 25000 करोड़ रुपये आंकी जाती है. महारानी के यहां भोज पर निमंत्रण मिलने पर वे अपना भोजन खुद लेकर जाते थे. क्योंकि वहां भोज में शराब के साथ मांस परोसा जाता था.
श्रीचंद परमानंद हिंदुजा के बाद उनके तीन भाई और हैं जिसमें 83 वर्ष के गोपीचंद हिंदुजा और 77 वर्ष के प्रकाश हिंदुजा और 72 वर्ष के अशोक हिंदुजा शामिल हैं. भाईयों में विवाद का जड़ एक पत्र है जिसमें सभी भाईयों के हस्ताक्षर है जिसमें लिखा था किसी भी भाई की संपत्ति में सभी भाईयों का हक है. नवंबर 2022 में पारिवारिक विवाद खत्म हो गया. पर श्रीचंद परमानंद हिंदुजा की मृत्यु के बाद ये शीतयुद्ध कब तक थमा रहेगा ये कहना बेहद मुश्किल है.
ब्लूमबर्ग बिलनायर इंडेक्स के मुताबिक हिंदुजा परिवार की संपत्ति पर नजर डालें तो उनकी 14 अरब डॉलर की संपत्ति है और उनकी गिनती एशिया की 20 सबसे अमीर पारिवारिक औद्योगिक घरानों में होती है. इतना ही नहीं हिंदुजा परिवार की गिनती ब्रिटेन के सबसे अमीरों में होती थी. हिंदुजा ग्रुप के एसेट पर नजर डालें तो दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी अशोक लीलैंड हिंदुजा ग्रुप की कंपनी है जो बस और ट्रक मैन्युफैक्चरिंग करती है. निजी क्षेत्र की दिग्गज बैंक इंडसइंड बैंक भी हिंदुजा ग्रुप की है. इसके अलावा सेंट्रल लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में उनका बेहद शानदार होटल है. और ब्रिटेन की महारानी के महल के बगल में उनका घर है जिसकी कीमत 25000 करोड़ रुपये आंकी जाती है.
ये भी पढ़ें
Ambani-Adani: इतनी घट गई अंबानी और अडानी की संपत्ति, अरबपतियों की लिस्ट में अब इस पायदान पर पहुंचे