विभिन्न प्रकार के कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों में लगी कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स ने आज बुधवार को शेयर बाजार पर अच्छी शुरुआत की. आईपीओ को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद शेयरों की लिस्टिंग 7 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई.
इतने रुपये के भाव पर हुई लिस्टिंग
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स का आईपीओ 26 मार्च को खुला था. आईपीओ में निवेशक 28 मार्च तक बोली लगा सकते थे. उसके बाद 1 अप्रैल को एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स के शेयर अलॉट किए गए. सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर कल मंगलवार को क्रेडिट किए गए. उसके बाद आज सुबह बीएसई और एनएसई पर शेयरों की लिस्टिंग हुई.
हर लॉट पर निवेशकों को इतना फायदा
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स का शेयर बीएसई पर 7 फीसदी प्रीमियम के साथ 225 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं एनएसई पर 2.5 फीसदी प्रीमियम के साथ 215.25 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई.
इस तरह देखें तो इस आईपीओ के निवेशकों को पहले दिन ही मोटी कमाई हो गई है. आईपीओ के तहत 70 शेयरों का लॉट तय किया गया था, जबकि प्राइस बैंड 200 से 210 रुपये प्रति शेयर था. यानी एक लॉट के लिए निवेशकों को 14,700 रुपये लगाने की जरूरत पड़ी. बीएसई पर लिस्टिंग के बाद की कीमतों के हिसाब से लॉट की वैल्यू 15,750 रुपये हो गई है. यानी पहले दिन ही निवेशकों को हर लॉट पर 1,050 रुपये की कमाई हो गई है.
आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स के आईपीओ का साइज 130.20 करोड़ रुपये था. कंपनी के आईपीओ में ऑफर फोर सेल नहीं था. यानी आईपीओ के तहत पूरे 130.20 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी इश्यू किए गए. आईपीओ को सबसे ज्यादा एनआईआई कैटेगरी में 215 गुना सब्सक्राइब किया गया था.वहीं क्यूआईबी कैटेगरी में 59.59 गुना और रिटेल कैटेगरी में 46.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इस तरह आईपीओ ओवरऑल 86.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
कंपनी के पास हजार करोड़ के ऑर्डर
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स स्पेशलाइज्ड इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन बिजनेस में एक्टिव है. कंपनी सड़क से लेकर टनल तक बनाने का काम करती है. दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के पास 1,200 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे. 2008 में स्थापित इस कंपनी के प्रमोटर संजय मेहता, एश्ले मेहता और पुनीत पाल सिंह हैं.
ये भी पढ़ें: नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, 70 हजार रुपये से अब बस चंद कदम दूर