सुकन्या समृद्धि योजना से कहीं ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहीं इन बैंकों की एफडी स्कीम, देखें काम की लिस्ट
SSY Vs FD Scheme: सरकार की छोटी बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना से कहीं ज्यादा ब्याज दर यह बैंक ऑफर कर रहे हैं. हम आपको इन बैंकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
SSY Vs FD Scheme: सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम है जिसमें निवेश करके आप अपनी बच्ची के भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपनी 9 साल तक की बच्ची का सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकते हैं. सरकार फिलहाल सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दे रही है. इस स्कीम पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट मिलती है. वहीं देश में कई बैंक ऐसे हैं जो ग्राहकों को सुकन्या समृद्धि योजना से कहीं ज्यादा अपनी एफडी स्कीम पर ब्याज ऑफर कर रहे हैं. हम आपको उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो अपने ग्राहकों को SSY से कहीं ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 700 दिन से लेकर 2 साल से कम दिन की अवधि की एफडी पर 8.25 फीसदी का तगड़ा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक द्वारा 2 से 3 साल की एफडी स्कीम पर 8.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. वहीं 3 से 4 साल तक की एफडी स्कीम पर बैंक द्वारा 8.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 से 15 महीने से कम की एफडी स्कीम पर 8.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 15 महीने से अधिक की एफडी स्कीम पर बैंक द्वारा 8.50 फीसदी और 15 महीने से 560 दिन की एफडी स्कीम पर 8.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 365 दिन की एफडी स्कीम पर 8.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 1 साल से लेकर 730 दिन की एफडी स्कीम पर 8.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
स्मॉल फाइनेंस बैंक यानी इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 444 दिन की एफडी स्कीम पर 8.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक द्वारा 888 दिन की एफडी स्कीम पर 8.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 1 साल से 15 महीने की एफडी स्कीम 8.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 15 महीने से 2 साल तक की एफडी स्कीम पर 8.50 फीसदी, 2 साल से 2 साल 1 दिन की एफडी स्कीम पर 8.60 फीसदी, 2 साल 3 दिन से लेकर 3 साल तक की एफडी स्कीम पर बैंक 8.60 फीसदी ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 5 साल की एफडी स्कीम पर 8.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 6 महीने से लेकर 201 दिन की एफडी स्कीम पर 8.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 501 दिन की एफडी स्कीम पर 8.75 फीसदी, 701 दिन की एफडी स्कीम पर 8.95 फीसदी और 1001 दिन की एफडी स्कीम पर 9 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
सरकार ने कच्चे तेल पर घटा दिया ये टैक्स, मिली पेट्रोलियम कंपनियों को राहत