Standard Chartered Credit Card: केवल ई-वॉलेट में पैसे ऐड कर पाएं 2 फीसदी तक का कैशबैक, जानें कार्ड के स्पेशल फीचर्स
Credit Card Benefits: स्टैंडर्ड चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Smart Credit Card) के इस क्रेडिट कार्ड पर आपको जॉइनिंग फीस के रूप में 499 रुपये देने होते हैं.
Standard Chartered Smart Credit Card Benefits: आजकल लोग कैश ट्रांजैक्शन करने के बजाय क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल ज्यादा पसंद करते हैं. इसके इस्तेमाल से आपको कैशबैक और कई तरह के डिस्काउंट्स (Discount Offers on Credit Card) का लाभ मिलता है. लेकिन, क्या आपने ई-वॉलेट (E-Wallet) में क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे निकालने पर कैशबैक की सुविधा के बारे में सुना है.
जी हां, स्टैंडर्ड चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Smart Credit Card) अपने ग्राहकों को स्पेशल लाभ दे रहा है जिसके जरिए ग्राहकों को ई-वॉलेट जैसे फोन पे (Phonepe), भारत पे (Bharat Pe), पेटीएम (Paytm), फ्रीचार्ज (Freecharge), अमेजन पे (Amazon Pay) आदि में पैसे ई-वॉलेट में ऐड करने पर कैशबैक की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही इस क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को कई अलग-अलग तरह के लाभ भी मिलते हैं. इस क्रेडिट में आपको कई तरह के कैशबैक ऑफर्स मिल सकता है. इसमें आपको ऑनलाइन पेमेंट करने पर कई तरह के मर्चेंट डिस्काउंट (Merchant Discount Offers) का भी लाभ मिलता है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं-
कार्ड पर देना होगा इतना चार्ज
स्टैंडर्ड चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Smart Credit Card) के इस क्रेडिट कार्ड पर आपको जॉइनिंग फीस के रूप में 499 रुपये देने होंगे. वहीं हर साल कार्ड के रिन्यूअल फीस के रूप में भी 499 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं अगर आप सालाना इस कार्ड के जरिए 1.20 लाख रुपये की शॉपिंग करते हैं तो आपको एक रुपये भी रिन्यूअल फीस नहीं देनी होगी. इस कार्ड पाने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 57 साल के बीच होनी चाहिए.
जानें स्टैंडर्ड चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड के स्पेशल फीचर्स-
- अगर आप किसी भी ई-वॉलेट में पैसे ऐड करते हैं तो ऐसी स्थिति में 2 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलता है. यह कैशबैक एक बार में 1,000 रुपये से अधिक का नहीं होना चाहिए.
- वहीं अगर आप किसी और तरीके से इस कार्ड के जरिए बिल पे करते हैं तो आपको 1 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. इसमें फ्यूल चार्ज शामिल नहीं है. इसमें 500 रुपये से अधिक का कैशबैक नहीं होना चाहिए.
- नए कार्ड पर पहले 30 दिन में 500 तक का यूज करने पर आपको 500 रुपये Amazon Pay का कैशबैक मिलेगा.
- इस कार्ड के जरिए आप पीओएस मशीन पर Tap and Pay की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
PNB My Salary Account: पीएनबी में खोलें My Salary खाता, पूरे 20 लाख रुपये का होगा फायदा