Standard Glass Lining Technology IPO : स्पेशल इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ 6 जनवरी को खुला और 8 जनवरी को इसकी क्लोजिंग होगी. कंपनी के आईपीओ को लेकर आज ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिला. कंपनी के आईपीओ का इश्यू साइज 410.05 करोड़ रुपये है. इसमें 210 करोड़ रुपये वैल्यू 1.50 करोड़ के फ्रेश इश्यू के साथ और 200.05 करोड़ रुपये के 1.43 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. जबकि प्रति शेयर का प्राइस बैंड 133-140 रुपये तय किया गया. इसका न्यूनतम लॉट साइज 107 शेयरों का है. 


कंपनी के आईपीओ को मिल रहा है जोरदार रिस्पॉन्स 


आज बिडिंग शुरू होते ही आईपीओ के लिए 13 गुना से अधिक बोली लगी. आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों ने 2,08,29,567 इक्विटी शेयरों के मुकाबले 72,58,72,378 इक्विटी शेयरों या 34 गुना ज्यादा शेयर्स के लिए बोलियां लगाईं. कंपनी के आईपीओ को सभी कैटेगरी में जमकर बोलियां मिलीं. रिटेल इंवेस्टर्स की हिस्सेदारी में 33 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए यह 81 गुना रहा. क्यूबीआई कैटेगरी में इसे 4.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.


2012 में शुरू की गई थी यह कंपनी 


स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी की नींव साल 2012 में रखी गई. हैदराबाद बेस्ड यह कंपनी फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर में इंजीनियरिंग उपकरणों का मैन्युफैक्चरर है. ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति मजबूत बनी हुई है क्योंकि इश्यू के लिए जबरदस्त बोली लगी है. पिछली बार कंपनी अनऑफिशियल मार्केट में कंपनी के प्रति शेयर की कीमत 90-95 रुपये थी, जिससे लिस्टिंग के वक्त निवेशकों से  65-67 परसेंट अधिक रिस्पॉन्स मिला. बोली लगाने के पहले दिन इसका जीएमपी करीब 95-100 रुपये था. 


ब्रोकरेज फर्म इस कंपनी के इश्यू को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं और इसके ट्रैक रिकॉर्ड और बढ़िया फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को देखते हुए इसे अधिक से अधिक सब्सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: 


रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी का बाजार, लोग सब्जियों की तरह खरीद रहे घर