New IPO: जनवरी में होगी पैसों की बरसात, 6 तारीख को खुलने वाले इस IPO का GMP देख सब हैरान
New IPO: यह आईपीओ 410.05 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. इसमें 210 करोड़ रुपये मूल्य के 1.50 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 200.05 करोड़ रुपये के 1.43 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है
साल 2024 में IPO के जरिए निवेशकों ने जमकर पैसे कमाए. अब नए साल यानी 2025 में भी IPO निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. बाजार में 6 जनवरी को एक ऐसा आईपीओ खुलने जा रहा है, जिसका जीएमपी अभी से लोगों के होश उड़ा रहा है. चलिए, इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं, इसके साथ ही ये भी बताते हैं कि आखिर ये कंपनी करती क्या है और इस IPO से वह कितने पैसे जुटाने का प्लान कर रही है.
कौन सा है ये IPO
हम जिस आईपीओ की बात कर रहे हैं, उसका नाम है स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड आईपीओ (Standard Glass Lining IPO). ये 6 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने बाजार से 410.05 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. यह उन निवेशकों के लिए बड़ा मौका है जो गिरते बाजार में भी मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं.
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग IPO की जानकारी
यह आईपीओ 410.05 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. इसमें 210 करोड़ रुपये मूल्य के 1.50 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 200.05 करोड़ रुपये के 1.43 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी के प्रमोटर्स में नागेश्वर राव कंडुला, कंडुला कृष्णा वेनी और अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं.
आईपीओ का प्राइस बैंड
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. न्यूनतम लॉट साइज 107 शेयरों का है, जिसका मतलब है कि खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,980 रुपये का निवेश करना होगा.
GMP ने दिखाया जोर
अनलिस्टेड शेयर बाजार में स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 88 रुपये है. यह कैप प्राइस की तुलना में 62.8% अधिक है, जो निवेशकों के बीच भारी उत्साह को दिखाता है. अगर यही जीएमपी बनी रही तो निवेशकों को प्रति शेयर 88 रुपये का मुनाफा एक दिन में ही हो जाएगा. हालांकि, हो सकता है कि आने वाले दिनों में इस आईपीओ का जीएमपी और ज्यादा बढ़े.
कंपनी करती क्या है
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड फार्मास्यूटिकल और केमिकल इंडस्ट्री के लिए इंजीनियरिंग मशीनें बनाती है. कंपनी के पास हैदराबाद, तेलंगाना में आठ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 549.68 करोड़ रुपये का राजस्व और 60.1 करोड़ रुपये का टैक्स के बाद लाभ (PAT) कमाया था.
कंपनी पैसे का क्या करेगी
इस इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी मशीनरी और उपकरण खरीदने, कर्ज चुकाने और पूर्ण स्वामित्व वाली मैटेरियल सब्सिडियरी में निवेश करने के लिए करेगी. साथ ही, कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी इस कैपिटल का इस्तेमाल करेगी.
आपको बता दें, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस आईपीओ का रजिस्ट्रार है. इस इश्यू का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs), 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs), और 35% खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: HDFC बैंक से जुड़ी बड़ी खबर! इस बैंक में खरीदेगा हिस्सेदारी, सोमवार को शेयरों पर दिख सकता है असर