Stanley Lifestyles IPO: स्टैनले लाइफस्टाइल्स का आईपीओ 97 गुना सब्सक्राइब होकर बंद, शानदार लिस्टिंग की बंधी उम्मीद
Stanley Lifestyles IPO: ग्रे मार्केट में स्टैनले लाइफस्टाइल्स का आईपीओ 48 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
Stanley Lifestyles IPO: स्टैनले लाइफस्टाइल्स के आईपीओ को निवेशकों को जबरदस्त रेस्पांस मिला है. आवेदन के आखिरी दिन संस्थागत और गैर-संस्थागत निवेशकों के भारी निवेश के चलते आईपीओ कुल 97 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. इस शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर स्टैनले लाइफस्टाइल्स के आईपीओ की शानदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है.
बीएसई पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक स्टैनले लाइफस्टाइल्स के आईपीओ में संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कैटगरी 222.10 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस कैटगरी के लिए 28,25,777 शेयर्स रखे गए थे और करीब 62.76 करोड़ शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 22,24,719 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और किल 26.59 करोड़ के करीब शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. ये कैटगरी 119.52 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 51,91,011 शेयर्स रिजर्व थे और ये कैटगरी कुल 19.21 गुना सब्सक्राइब हुआ है. करीब 9.98 करोड़ शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. इस भारी भरकम सब्सक्रिप्शन के बाद वो निवेशक भाग्यशाली होंगे जिन्हें शेयर अलॉट किए जायेंगे.
स्टैनले लाइफस्टाइल्स का आईपीओ 21 जून, 2024 को खुला था और 25 जून आवेदन की आखिरी तारीख थी. कंपनी ने 351 से 369 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था. रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 40 शेयरों का एक लॉट आवेदन के तय किया गया
आईपीओ के जरिए 537.02 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. 200 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी कर और 337.02 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया गया है.
28 जून, 2024 को स्टैनले लाइफस्टाइल्स के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की उम्मीद है. असफल निवेशकों को 27 जून 2024 को रिफंड जारी कर दिया जाएगा. ग्रे मार्केट में स्टैनले लाइफस्टाइल्स का आईपीओ 177 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. यानि स्टॉक 546 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. सफल निवेशकों को 48 फीसदी लिस्टिंग गेन होने का अनुमान है. एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर्स है.
ये भी पढ़ें
Swiggy के मुकाबले तेज गति से ग्रोथ दिखा रही Zomato, CLSA ने बढ़ाया स्टॉक का टागरेट प्राइस