Flight Services: महाराष्ट्र के इन दो शहरों को जोड़ेगी Star Air की फ्लाइट! यहां पढ़े डिटेल्स
Air Travel: आपको बता दें कि UDAN स्कीम के जरिए देश में एविएशन सेक्टर को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. इस स्कीम के तहत अब तक देशभर के 433 नए एयर रूट्स को लॉन्च किया गया है.
![Flight Services: महाराष्ट्र के इन दो शहरों को जोड़ेगी Star Air की फ्लाइट! यहां पढ़े डिटेल्स Star Air Start Flights between Mumbai Kohlapur under Udan Scheme Flight Services: महाराष्ट्र के इन दो शहरों को जोड़ेगी Star Air की फ्लाइट! यहां पढ़े डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/e35d39619fe407aea263ed80b597aece1665055023233279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai-Kohlapur Flight: कोरोना महामारी (Covid-19) के कारण एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) को पिछले दो सालों में बहुत नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन अब एविएशन सेक्टर में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. रीजनल करियर स्टार एयर (Star Air) कंपनी ने ऐलान किया है कि वह महाराष्ट्र के दो शहर राजधानी मुंबई और कोल्हापुर के बीच हवाई सेवाओं को शुरू करने जा रही है. Star Air ने इस मामले पर एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी है कि कंपनी मुंबई से कोल्हापुर के बीच नई हवाई सेवा शुरू करने जा रही है. अब यात्री हफ्ते में तीन बार मुंबई से कोल्हापुर फ्लाइट से ट्रेवल कर पाएंगे.
UDAN स्कीम के तहत चलेंगी फ्लाइट
Star Air ने यह बताया है कि मुंबई से कोल्हापुर के बीच में कंपनी ने फ्लाइट का ऑपरेशन UDAN स्कीम के तहत शुरू करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि UDAN स्कीम के तहत केंद्र सरकार देश के छोटे-छोटे हिस्सों को हवाई मार्ग से जोड़ने की कोशिश कर रही है. Star Air की फ्लाइट का उद्घाटन सिविल एविएशन मंत्री (Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल तरीके से लॉन्च किया है.
वहीं इस कार्यक्रम में राज्य नागरिक उड्डयन मंत्री वीके सिंह में मौजूद थे. मुंबई से कोल्हापुर के अलावा स्टार इंडिया देश के 19 जगहों के बीच फ्लाइट का ऑपरेशन कर रही हैं. इसमें अहमदाबाद, अजमेर, बेंगलुरु, बेलगाम, दिल्ली, इंदौर, जोधपुर, मुंबई, नासिक, सूरत, तिरुपति, जामनगर आदि जैसे कुल 19 शहरों के बीच स्टार एयर की फ्लाइट UDAN स्कीम के तहत ऑपरेट कर रही है.
UDAN स्कीम के तहत 1 करोड़ पैसेंजर्स को हुआ फायदा
आपको बता दें कि UDAN स्कीम के जरिए देश में एविएशन सेक्टर को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. इस स्कीम के तहत अब तक देशभर के 433 नए एयर रूट्स को लॉन्च किया गया है. इसका फायदा करीब 1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को मिला है. इसके अलावा नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने कोल्हापुर हवाई अड्डे में जल्द से जल्द से बहुत सी नई फैसिलिटी को भी शुरू किया जाएगा.
इसके घरेलू टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी शामिल है जिसे मार्च 2023 में किया जाएगा. प्रेस रिलीज के मुताबिक इस कार्यक्रम में बोलते हुए राज्य नागरिक उड्डयन मंत्री वीके सिंह ने कहा कि UDAN स्कीम के जरिए न सिर्फ यात्रियों को फ्लाइट ट्रैवलिंग में बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि इससे ट्रेड और कॉमर्स एक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)