Adani Group: इस सीमेंट कंपनी के स्टॉक में आया 14 फीसदी का उछाल, गौतम अडानी की कंपनी से है इस तेजी का कनेक्शन
Adani Stocks News: गौतम अडानी एक और सीमेंट कंपनी के अधिग्रहण करने की तैयारी में हैं और इस बार उनकी नजर उत्तर पूर्व राज्यों की ओर है.
Adani Group-Star Cement: अडानी समूह (Adani Group) अब उत्तर पूर्वी राज्य में सीमेंट कंपनी के अधिग्रहण करने की तैयारी में है. अडानी समूह की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) की स्टार सीमेंट (Star Cement) के साथ अधिग्रहण को लेकर बातचीत चल रही है. और जैसे ही खबर सामने आई कि वैसे ही बुधवार 4दिसंबर 2024 के कारोबारी सत्र में स्टार सीमेंट का स्टॉक रॉकेट बन गया. स्टार सीमेंट का शेयर करीब 14 फीसदी के उछाल के साथ 222.95 रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 196.15 रुपये पर क्लोज हुआ था.
स्टार सीमेंट के अधिग्रहण के लिए अडानी समूह की कंपनी के साथ बातचीत चल रही है. मनीकंट्रोल के रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह ने कंसलटेंसी फर्म EY को ट्रांजैक्शन की समीक्षा करने के लिए नियुक्त किया है. अडानी ग्रुप के एक अधिकारी ने कहा, कंपनी हमेशा ग्रोथ के अवसरों की तलाश में रहती है. स्टार सीमेंट उत्तर पूर्व क्षेत्र में सीमेंट सेक्टर के बड़े प्लेयर्स में से एक है. इस रीजन में कंपनी का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है. कंपनी का प्रोडेक्शन कैपेसिटी प्रति वर्ष 7.7 मिलियन टन है जिसे कंपनी ने 2030 तक बढ़ाकर 30 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा है.
उत्तर पूर्व राज्यों में सभी दिग्गज सीमेंट कंपनियां यूनिट लगा रही है जिसमें देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट भी शामिल है. अंबुजा सीमेंट अधिग्रहण के जरिए इस क्षेत्र में पांव जमाना चाहती है. अडानी समूह ने साल 2022 में होल्सिंग ग्रुप से अंबुजा सीमेंट और एसीसी को 6.4 बिलियन डॉलर में खरीदकर सीमेंट सेक्टर में कदम रखा था. इसके बाद ग्रुप ने सांघी सीमेंट को 5185 करोड़ रुपये में और 10422 करोड़ रुपये में पेन्ना सीमेंट को खरीदा है.
कंपनी ने 2028 तक अपने क्षमता को बढ़ाकर 140 मिलियन टन करने का लक्ष्य तय किया है. अक्टूबर 2024 में ये खबर आई थी कि अडानी समूह जर्मन कंपनी हाइडलबर्ग मेटरियल्स (Heidelberg Materials) की भारत स्थित सीमेंट कंपनियों को 10000 करोड़ रुपये में खरीद सकती है. इसके लिए अडानी समूह ने जर्मन कंपनी के साथ बातचीत शुरू कर दी है. बहरहाल अल्ट्राटेक के बाद अडानी समूह की सीमेंट कंपनी देश की दूसरी बड़ी सीमेंट कंपनियों में शुमार हो गई है.
ये भी पढ़ें
Dollar-Rupee News: अभी जान लीजिए, 2025 में डॉलर के मुकाबले रुपया होगा मजबूत या आएगी और कमजोरी!