Brian Niccol: दुनियाभर में कॉफी चेन चलाने वाली कंपनी स्टारबक्स ने हाल ही में भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिंहन (Laxman Narasimhan) को हटाकर ब्रायन निकोल (Brian Niccol) को अपना सीईओ नियुक्त किया था. अब जानकारी सामने आई है कि ब्रायन निकोल ऑफिस आने-जाने के सिएटल (Seattle) से कैलिफोर्निया (California) ट्रेवल किया करेंगे. वह इन दोनों शहरों के बीच की 1600 किमी की दूरी तय करने के लिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करेंगे. इस तरह उनके रोजाना ऑफिस आने-जाने पर कंपनी लाखों रुपये खर्च करेगी. स्टारबक्स द्वारा अपने सीईओ के लिए की गई इस व्यवस्था के बारे में जानकर सारी दुनिया हैरान है.
हफ्ते में 3 दिन कंपनी के सिएटल स्थित हेडक्वार्टर से काम करेंगे ब्रायन निकोल
स्टारबक्स की हाइब्रिड वर्क पॉलिसी (Hybrid Work Policy) के अनुसार, ब्रायन निकोल को हफ्ते में 3 दिन कंपनी के सिएटल स्थित हेडक्वार्टर से काम करना पड़ेगा. चूंकि, उनका घर कैलिफोर्निया में है तो उन्हें हफ्ते में कम से कम 3 दिन वहां से आना-जाना पड़ेगा. इसलिए कंपनी ने उनके ऑफर लेटर में प्राइवेट कॉरपोरेट जेट का प्रबंध भी किया है. स्टारबक्स में यह हाइब्रिड वर्क पॉलिसी साल 2023 से लागू है. 50 वर्षीय सीईओ ब्रायन निकोल से कंपनी को बड़ी उम्मीदें हैं. उन्होंने चिपोटले मैक्सिकन ग्रिल (Chipotle Mexican Grill) का सीईओ रहते हुए कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था. उनके नेतृत्व में कंपनी के स्टॉक ने भी जबरदस्त उछाल मारी थी.
16 लाख डॉलर सैलरी, 36 लाख डॉलर कैश बोनस और 72 लाख डॉलर परफॉरमेंस बोनस मिलेगा
स्टारबक्स के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, ब्रायन निकोल को सालाना 16 लाख डॉलर सैलरी मिलेगी. इसके अलावा उन्हें 36 लाख डॉलर कैश बोनस और 72 लाख डॉलर परफॉरमेंस बोनस भी दिया जाएगा. साथ ही वह 2.3 करोड़ डॉलर सालाना इक्विटी के हकदार भी होंगे. ऐसे में समझा जा सकता है कि स्टारबक्स को ब्रायन निकोल से ढेर सारी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि सिर्फ उनके आने-जाने पर ही कंपनी लाखों डॉलर खर्च करने जा रही है. लक्ष्मण नरसिंहन के कार्यकाल के दौरान स्टारबक्स की सेल अमेरिका और चीन सहित कई बड़े बाजारों में गिरी थी. यही वजह है कि अब कंपनी का जिम्मा ब्रायन निकोल को सौंपा गया है.
चिपोटले का हेडक्वार्टर कोलोराडो से कैलिफोर्निया करवा लिया था शिफ्ट
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रायन निकोल का ढेर सारा वक्त ट्रेवलिंग में गुजरने वाला है. वह हमारे सिएटल स्थित हेडक्वार्टर के अलावा कंपनी के स्टोर्स, रॉस्ट्रीज, रोस्टिंग फैसिलिटी और दुनियाभर में फैले हमारे ऑफिसों में जाएंगे. हालांकि, ब्रायन निकोल ने चिपोटले का सीईओ रहने के दौरान भी अपनी ट्रैवलिंग को लेकर ऐसे ही प्लान बनाए थे. कंपनी का सीईओ बनने के 3 महीने बाद उन्होंने चिपोटले का हेडक्वार्टर भी कोलोराडो से कैलिफोर्निया शिफ्ट करवा लिया था.
ये भी पढ़ें