Starbucks लेकर आया नया नियम, अब बिना पेमेंट के कैफे में होगी 'नो एंट्री'
Starbucks New Code of Conduct: स्टारबक्स एक नया नियम लेकर आ रहा है, इसके तहत अब कैफे में बिना कुछ खरीदे बैठे रहने या वॉशरूम यूज करने की मनाही होगी.
![Starbucks लेकर आया नया नियम, अब बिना पेमेंट के कैफे में होगी 'नो एंट्री' Starbucks new policy without pay no one stay at cafe even for washroom Starbucks लेकर आया नया नियम, अब बिना पेमेंट के कैफे में होगी 'नो एंट्री'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/14/4f58455224865c83bc28ad088b8c53d317368466007561160_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Starbucks New Code of Conduct: अमेरिकी कॉफी ब्रांड स्टारबक्स (Starbucks) एक बार फिर से सुर्खियों में है. कंपनी ने एक नया नियम जारी किया है, जिसके तहत फ्री वाई-फाई यूज करना हो या वॉशरूम का इस्तेमाल करना हो, कैफे से कुछ खरीदे बगैर आप ऐसा नहीं कर सकेंगे. यानी कि स्टारबक्स में एंट्री ली, तो आपको उनकी सर्विस लेनी ही होगी. यह नया नियम 27 जनवरी से लागू होगा.
पेमेंट करने वाले कस्टमर ही कैफे में बैठ सकेंगे
स्टारबक्स ने अपने बयान में कहा कि कंपनी अपनी उस पॉलिसी को बदलने जा रही है, जिसके तहत पहले उनके स्टोर में कोई भी आ-जा सकता था. हालांकि, नए नियम के तहत अब सिर्फ पेमेंट करने वाले कस्टमर्स को ही प्राथमिकता दी जाएगी. स्टारबक्स के स्पोक्सपर्सन जेसी एंडरसन ने इस बारे में कहा, कई रिटेल स्टोर्स पर पहले से ही यह नियम है. हम चाहते हैं कि हमारे स्टोर में आने वाले कस्टमर्स खुद को कंफर्टेबल महसूस करें. इसके लिए हम एक सही माहौल बनाना चाहते हैं.
स्टाफ को दी जाएगी इसकी ट्रेनिंग
कंपनी के इस नए कोड ऑफ कंडक्ट के तहत कैफे में बैठकर एल्कोहॉल पीने, स्मोकिंग करने, ड्रग का सेवन करने जैसी चीजों पर अब पैनी नजर रखी जाएगी. अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया कि तो उसे फौरन कैफे से बाहर निकलने के लिए कहा जाएगा. जरूरत पड़ी तो पुलिस की भी मदद ली जाएगी. कैफे में स्टाफ को अब इस नए नियम की जानकारी देने के साथ ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
2018 में नस्लीय भेदभाव का मामला
दरअसल, 2018 में Philadelphia में Starbucks के एक स्टोर से दो अश्वेत लोगों की पुलिस ने गिरफ्तारी की थी. ऐसा स्टोर मैनेजर के कहने पर किया गया था. ये दोनों न तो स्टोर से कुछ खरीद रहे थे और न ही अपनी जगह से हिल रहे थे. नस्लीय भेदभाव के इस मामले ने जैसे ही आग पकड़ी, कंपनी को अपनी वेबसाइट पर आकर माफी मांगनी पड़ी.
इसके बाद कंपनी ने अपना नियम बदला, जिसके तहत स्टारबक्स के कैफे में किसी को भी ठहरने की इजाजत थी, जबकि अब कंपनी ने फिर से इस नियम को बदल दिया है.
ये भी पढ़ें:
EPFO News: ईपीएफओ लेकर आ रहा ये जबरदस्त सुविधा, अब एम्पलॉयज को इस काम के लिए नहीं पड़ेगा एम्पलॉयर के पास गिरगिराना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)