अगर आप बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसका नाम सोचना और उसे नर्सरी तक स्थापित करने तक ही न सोंचे. आप उसे लिए अभी से फाइनेंसियल प्लानिंग करना शुरू कर दें. ताकि आपको या आपके बच्चे को भविष्य में किसी भी तरह की फाइनेंसिएल दिक्कत का सामना न करना पड़े.
अमेरिका कृषि विभाग के 2017 में छपे एक रिपोर्ट के अनुसार एक मध्यम वर्गीय परिवार को एक बच्चे को उसके जन्म से 17 साल की उम्र तक पालने में लगभग 233,610 डॉलर का खर्च वहन करना पड़ता है, वहीं साल में इसके लिए 12,189 डॉलर का खर्च का अनुमान लगाया गया है.
Worthynest के सीईओ और सर्टिफाइड फाइनेंसिएल प्लानर डेब्रोह मेयर ने कहा कि प्रैक्टिकल बातों को छोड़कर प्रेग्नेंसी के इमोशन में बह जाना बहुत आसान है, इसी कारण नए बच्चे के लिए आर्थिक योजना बनाने की जल्दी किसी को नहीं है.
आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप बच्चे के प्लानिंग करने से पहले अपनाकर भविष्य के लिए रिलैक्स हो सकते हैं.
बेबी बजट बनाए
अगर आप बच्चे की प्लानिंग करना चाहते है तो सबसे पहले उसके लिए अभी से बेबी बजट बनाना शुरू कर दें. अगर आप अभी से अपने आने वाले बच्चे के लिए बजट बनाना शुरू कर देंगे तो आपके लिए भविष्य में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए आप अभी से स्टडी करना शुरू कर दें कि पोस्ट बेबी में होने वाले खर्च कहां-कहां होंगे और उसके लिए कितने पैसों की जरूरत होगी. इससे आप बेबी बजट आसानी से तैयार कर सकते हैं.
अपने पार्टनर से प्लान और पैसो के बारें में बात करें
अपने बच्चे की प्लानिंग से पहले पोस्ट बेबी के खर्च की चर्चा और पैसों का खर्ज की चर्चा अपने पार्टनर से जरूर करें. अगर आप और आपकी पार्टनर ऑफिस करते हैं तो पैटरनिटी और मैटरनिटी लीव के दौरान आप अपने पार्टनर से बच्चे की भविष्य को लेकर बात करें. ऐसा करने से आपको अपने बच्चे के लिए बजट बनाने में भी आसानी होगी, और आप दोनों साथ में पैसे जमाकर बच्चे को एक उज्जवल भविष्य दे पाएंगे.
अच्छे जगह पर करें निवेश
अच्छे बेबी प्लानिंग का सबसे सही तरीका है समय से निवेश करना. हर महीने निवेश करने से आपके बेबी के लिए एक वक्त के बाद काफी बड़ी धनराशि जमा हो जाएगी, इसके अलावा सही जगह पर निवेश करने से आपका पैसा भी बड़ी तेजी से बढ़ेगा. यह पैसा आपके बच्चे के लिए लिए काफी कारगर सिद्ध होगा और आप आराम से अपनी जिंदगी बिना चिंता के बिता सकेंगे.
खर्च का करें आकलन
बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए आप अपने खर्च का आकलन जरूर करें, अगर आप अपने बच्चे को पालने में बेफिजुल की खर्ज कर रहें है तो इसका खामियाजा आपको भविष्य में भुगतना पड़ सकता है. इसलिए जितना जरूरत हो उतना ही खर्च करें और ज्यादा से ज्यादा सेविंग्स पर ध्या न दें.
यह भी पढ़ें:
अगर आप भी चाहते हैं जल्द रिटायरमेंट लेना, तो इन बातों का रखें ध्यान जो करेंगी लक्ष्य पूरा
Digital Gold: सेबी की चिंता के बाद NSE ने सदस्यों को डिजिटल सोना बेचने से रोका