Business Idea: बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए जरूरी है कि आप अधिक रिटर्न देने वाले व्यापार में पैसा निवेश करें. कम पैसे लगाकर अधिक मुनाफा कमाने वाला बिजनेस आपको मिले तो, ऐसा बिजनेस है मोती की खेती. जिससे आप कम पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाते हैं. यानी सिर्फ 35 हजार रु लगाकर आपकी 3 से 3.5 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है. दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा के सीप की क्वालिटी सबसे अच्छी है. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद एवं मुंबई में मोती की खेती की ट्रेनिंग दी जाती है.
50% सब्सिडी देगी सरकार
आपको मोती की खेती के लिए एक तालाब खुदवाना होगा, उसमें सीप डालने होंगे. इसके के लिए थोड़ी ट्रेनिंग की जरूरत होगी. अगर तालाब खुदवाने में आप अपने इलाके के ग्राम प्रधान या सेक्रेटरी से बात करें तो तालाब खुदवाने पर सरकार की तरफ से 50 फीसदी सब्सिडी भी मिलती है. मोती की खेती पर लोगों का फोकस काफी बढ़ा है और लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं.
ऐसे सीप से बनते हैं मोती
इस खेती में पहले बहुत सारी सीपियों को 10-15 दिन के लिए जाल में बांधकर तालाब में डाल दिया जाता हैं, ताकि वह अपने हिसाब से पर्यारवण पैदा कर लें. करीब 15 दिन बाद उन्हें निकाल कर सर्जरी के जरिए एक पार्टिकल या सांचा डाला जाता है, जिस पर कोटिंग के बाद सीप लेयर बना देते हैं. पार्टिकल पर हुई ये कोटिंग ही आगे चलकर मोती बनती है.
खर्च और मुनाफा
आपको बता दे कि एक सीप को तैयार होने में 25-35 रु तक का खर्च आ जाता है. हर सीप से दो मोती निकलते हैं. एक मोती कीमत 150-200 रु तक हो सकती है. तो अगर आपने एक छोटा तालाब खुदवाया और उसमें 1000 सीप भी डाले तो आपको 2000 मोती मिल जाएंगे. सारे सीप जिंदा नहीं बच पाते तो मान लो करीब 600-700 सीप बचेंगे. यानी आपको 1200-1400 मोती मिलेंगे. आपके ये मोती करीब 2-3 लाख रु में बिकेंगे. जबकि 1 हजार मोती पर आपका खर्च करीब 25-35 हजार रु आया है. इसमें तालाब खुदवाने का खर्च शामिल नहीं है, क्योंकि वह सिर्फ एक बार होता है और उसमें भी सरकार से 50 फीसदी की सब्सिडी देती है.
यह भी पढ़ें: