Neal Mohan: कॉरपोरेट वर्ल्ड में कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो सबको हैरत में डाल देती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है एक स्टार्टअप के साथ, जिसके पूरे बोर्ड ने एक साथ इस्तीफा दे दिया. अब कंपनी के बोर्ड में सिर्फ उसकी सीईओ एनी वोजसिस्की (Anne Wojcicki) ही रह गई हैं. सैन फ्रांसिस्को स्थित यह डीएनए टेस्टिंग कंपनी 23एंडमी (23andMe) कभी 6 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू हासिल कर चुकी थी. मगर, अब यह गिरावट की ओर है. कंपनी के बोर्ड में यूट्यूब के सीईओ नील मोहन (Neal Mohan) भी शामिल थे. 


नील मोहन भी थे स्टार्टअप 23एंडमी के बोर्ड का हिस्सा 


दरअसल, कंपनी के बोर्ड मेंबर और इसकी सीईओ एनी वोजसिस्की के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी. कभी 6 अरब डॉलर का स्टार्टअप बन चुकी इस कंपनी की मार्केट वैल्यू पब्लिक लिस्टिंग के बाद से घटती जा रही है. अभी 23एंडमी की मार्केट वैल्यू सिर्फ 15 करोड़ डॉलर रह गई है. कंपनी का बोर्ड इसकी लिस्टिंग के खिलाफ था. मगर एनी वोजसिस्की ने किसी की नहीं सुनी. उनके पास कंपनी की 49.75 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी के बोर्ड में शामिल नील मोहन और सेक्वा कैपिटल (Sequoia Capital) के रोलोफ बोथा (Roelof Botha) ने कहा था कि एनी वोजसिस्की की रणनीति गलत है. हालांकि, वह जेनेटिक डेटा की मदद से हेल्थकेयर में बदलाव लाने के कंपनी के मिशन से इत्तेफाक रखते हैं. 


एनी वोजसिस्की ने कहा- मुश्किलों से बाहर आने का रास्ता कठिन 


एनी वोजसिस्की ने फार्च्यून से बात करते हुए कहा कि वह अभी भी स्टार्टअप को मुश्किलों से बाहर निकाल सकती हैं. हालांकि, अब रास्ता बहुत मुश्किल हो चुका है. मेरे अंदर कोई घमंड नहीं है. मुझे बस अपने विजन और मिशन की चिंता है. मैं हमेशा कंपनी की बॉस नहीं रहना चाहती हूं. साल 2021 में पब्लिक लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी मुनाफा नहीं बना पा रही है. आईपीओ के समय इसके शेयर की कीमत 10 डॉलर थी, जो कि 2024 में 1 डॉलर का आंकड़ा भी नहीं छू पा रही है. बोर्ड मेंबर के इस्तीफे के बाद कंपनी का स्टॉक अपने ऑल टाइम लो 0.30 डॉलर पर आ गया है. कंपनी की सेल्स घट रही हैं. साथ ही इसका ड्रग डिस्कवरी बिजनेस भी बंद हो चुका है. 


ये भी पढ़ें 


Karwa Chauth: करवा चौथ पर 22 हजार करोड़ रुपये का कारोबार, दिवाली पर 4 लाख करोड़ का आंकड़ा पार होने का अनुमान