Nectar Festival of Freedom: भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड ने 75 हजार से अधिक स्टार्टअप्स रिकॉर्ड दर्ज किये हैं. यह अपने आप में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है.


National Startup Day 
15 अगस्त 2015 को लाल किले से स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नए भारत की कल्पना की थी, जो अपने लोगों की उद्यमशीलता क्षमता (Entrepreneurial Potential) के आधार पर थी. 2016 में 16 जनवरी को देश में एक एक्शन प्लान की नींव रखी गई, जिसमें इनोवेशन और स्टार्टअप को बल देने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम बनाया जाना था. 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस (National Startup Day) के रूप में मनाया जाता है.


हर दिन शुरू हुए 80 स्टार्टअप 
वर्ष 2016 से 6 साल बाद आज 2022 में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम बनाने में कामयाब हो पाया है. 10 हजार स्टार्टअप को शुरुआती दौर में 808 दिनों में पहचाना गया. वहीं लेटेस्ट 10 हजार स्टार्टअप्स को केवल 156 दिनों में हासिल किया गया है. हर दिन 80 से अधिक स्टार्टअप को मान्यता मिलने के साथ भारत दुनिया में ऊंची दर पर स्टार्टअप के लिए जाना जाने वाला देश बन चुका है.


IT इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा स्टार्टअप
कुल मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स (Startups) में से, लगभग 12% IT सर्विसेज में, 9% हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज (Healthcare and Life Sciences) में, 7% शिक्षा में, 5% व्यावसायिक और वाणिज्यिक (commercial and commercial) सेवाओं में, और 5% कृषि के काम में लगे हैं. भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम (Indian Startup Ecosystem) द्वारा अब तक 7.46 लाख नौकरियां पैदा की गई हैं, जो पिछले 6 वर्षों में 110% वार्षिक वृद्धि है. यह तथ्य कि आज हमारे लगभग 49% स्टार्टअप टियर II और टियर III से हैं.


स्टार्टअप इकोसिस्टम लॉन्च 
भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम (Indian Startup Ecosystem) देशभर के सभी नए उद्यमियों और नवप्रवर्तकों के लिए लॉन्च पैड के रूप में विकसित हो गया है. इसने पैसा (Money), टैक्स इन्सेंटिव्स (Tax Incentives), इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (Intellectual Property) से जुड़े अधिकारों का समर्थन, सार्वजनिक खरीद, नियामक सुधारों को सक्षम करने, अंतर्राष्ट्रीय उत्सवों और आयोजनों तक पहुंच बनाने के अलावा भी स्टार्टअप (Startup) की मदद की है.


स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम 
1 अप्रैल 2021 से भारत सरकार द्वारा एक स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (Startup India Seed Fund Scheme) लागू की थी. इन्हें DPIIT द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप के लिए योग्य विभाग को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. यह स्टार्टअप को मदद करता है. साथ ही पूंजीपतियों से निवेश जुटाने या कमर्शियल बैंकों या वित्तीय संस्थानों से ऋण लेने में सक्षम हो पाएं है. SISFS को पूरे भारत में योग्य इन्क्यूबेटरों के माध्यम से पात्र स्टार्टअप (Startup) को वितरित किया गया है.



ये भी पढ़ें-


Corporate Tax Collections: कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में 34% का उछाल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी जानकारी


GST on Rentals: क्या रेंट पर घर लेने पर आपको देना होगा 18% GST? सरकार ने दी यह सफाई