PM To Meet Startsups: देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम ( Startup Ecosystem) को मजबूत करने के लिए 15 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) स्टार्टअप्स ( Startsups) से मुखातिब होंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉफ्रेंसिंग ( Video Conferencing) के जरिए सुबह साढ़े दस बजे स्टार्टअप्स से मिलेंगे. 


इस मुलाकात के दौरान स्टार्टअप्स छह थीम्स ( Six Themes) को लेकर प्रधानमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन देंगे. इस ऑनलाइन कॉंफ्रेंस में कृषि जगत से जुड़े स्टार्टअप्स से लेकर, स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े, इंटरप्राइज सिस्टम्स, स्पेस, इंडस्ट्री 4.0, सिक्योरिटी, फिनटेक और पर्यावरण के क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप्स के साथ प्रधानमंत्री के साथ इंटरैक्शन में शामिल होंगे. 


आपको बता दें देश के 150 स्टार्टअप्स को छह वर्किंग ग्रुप्स में बांटा गया है. ये ग्रुप्स इन मुद्दों  Growing from Roots, Nudging the DNA, From Local to Global, Technology of Future, Building Champions in Manufacturing और  Sustainable Development को लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष प्रेजेंटेशन देंगे. हर ग्रुप तय समय के भीतर प्रधानमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन देंगे. इस इंटरैक्शन के जरिए ये जानने का प्रयास किया जाएगा कि स्टार्टअप्स किस प्रकार देश की जरुरतों को इनोवेशन के जरिए अपना योगदान दे सकते हैं. 


मोदी सरकार के स्टार्टअप इंडिया पहल ( Startup India Intiative) के छह साल पूरे होने पर 10 जनवरी से 16 जनवरी तक डीपीआईआईटी, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे हफ्ते कार्यक्रम कर रहा है


प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि स्टार्टअप्स में देश के विकास में योगदान देने की बहुत बड़ी क्षमता है. इसी को लेकर स्टार्टअप इंडिया को 2016 में लॉन्च किया गया. सरकार ने स्टार्टअप्स के ग्रोथ और विकास के लिए बेहतर माहौल देने की भरपूर कोशिश की है जिसके चलते स्टार्टअप्स के इकॉसिस्टम पर सकारात्मक असर हुआ है जिसके चलते देश में यूनिकॉर्न की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. 


ये भी पढ़ें


Budget 2022: 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, जानें MSME सेक्टर की क्या हैं बजट से उम्मीदें


Delhivery IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery लेकर आ रही अपना 7460 करोड़ रुपये का आईपीओ, सेबी ने दी मंजूरी!