देश में स्टार्टअप कंपनियों में हर साल 10 फीसदी बढ़त, यूनिकॉर्न की संख्या भी बढ़कर 83 पर पहुंची, आर्थिक तरक्की का हैं संकेत
स्टार्टअप्स का विस्तार देश में तेजी से हो रहा है और यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसे देश की आर्थिक रफ्तार में तेजी का एक संकेत माना जा सकता है.
![देश में स्टार्टअप कंपनियों में हर साल 10 फीसदी बढ़त, यूनिकॉर्न की संख्या भी बढ़कर 83 पर पहुंची, आर्थिक तरक्की का हैं संकेत Startups companies increasing at the rate of 10 percent in India, Total 83 Unicorn are present देश में स्टार्टअप कंपनियों में हर साल 10 फीसदी बढ़त, यूनिकॉर्न की संख्या भी बढ़कर 83 पर पहुंची, आर्थिक तरक्की का हैं संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/912ee61d782da9597a5ec3e54898522a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Startups in India: देश में स्टार्टअप कंपनियों की संख्या हर साल 10 फीसदी बढ़ रही है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. इसके अलावा यूनिकॉर्न कंपनियां भी हर साल अपनी संख्या में इजाफा करती जा रही हैं. निश्चित तौर पर ये देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार के बढ़ने का संकेत है.
ज्यादातर स्टार्टअप्स कंपनियां एप्लीकेशन के क्षेत्र से जुड़ीं
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के नैसकॉम सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव मल्होत्रा ने कहा कि ज्यादातर स्टार्टअप कंपनियां एप्लिकेशन के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. वही बहुत सारी स्टार्टअप कंपनियां सॉफ्टवेयर सेवा पर आधारित है.
14,000 से ज्यादा स्टार्टअप्स कंपनियां हुईं
उन्होंने कहा, ‘‘देश में स्टार्टअप कंपनियों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हो रही है. हर साल 10 फीसदी नयी कंपनियां जुड़ रही है. हालांकि, शोध के मुख्य क्षेत्रों में स्टार्टअप कंपनियां बनाने की जरूरत है.’’ मल्होत्रा ने कहा कि भारत पूरी दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र है और नयी स्टार्टअप कंपनियों की संख्या 2021-22 में बढ़कर 14,000 से अधिक हो गई है. वर्ष 2016-17 में यह केवल 733 की थी.
देश में यूनिकॉर्न की संख्या बढ़कर 83 हुईं
संजीव मल्होत्रा ने कहा कि भारत में और यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन) बन रही हैं. 2021 में 44 भारतीय स्टार्टअप ने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया है. इस तरह देश में यूनिकॉर्न की संख्या 83 हो गई है.
ये भी पढ़ें
खुशखबरी ! सोने के दाम में आज आई गिरावट, जानें कितने सस्ते हुए सोना और चांदी
केंद्र सरकार ने अरहर समेत कई दालों के दाम को लेकर किया ये दावा, जानिए महंगी दालों से कितनी राहत मिली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)