State Bank Of India: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अगर आपका भी खाता है तो जान लें कि बैंक कुछ एनपीए खातों (NPA Accounts) की नीलामी करने जा रहा है. बैंक इन एनपीए खातों के जरिए करोड़ों रुपये जुटाएगा. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) करीब 406 करोड़ रुपये के बकाया की वसूली को छह गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) खातों की संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (ARC) को बिक्री की तैयारी कर रहा है.
किन खातों की होगी नीलामी
एसबीआई जिन खातों को बेचने की तैयारी कर रहा है उनमें पटना बक्तियारपुर टोलवे (230.66 करोड़ रुपये का बकाया), स्टीलको गुजरात लिमिटेड (68.31 करोड़ रुपये का बकाया), जीओएल ऑफशोर लिमिटेड (50.75 करोड़ रुपये का बकाया), आंध्रा फेरो अलॉयज (26.73 करोड़ रुपये का बकाया), गुरु आशीष टैक्सफैब (17.07 करोड़ रुपये का बकाया) और जेनिक्स ऑटोमेशंस प्राइवेट लि. (12.23 करोड़ रुपये का बकाया) शामिल हैं.
SBI ने जारी किया नोटिस
एसबीआई की ओर से इन संपत्तियों की बिक्री के लिए निकाले गए नोटिस में कहा गया है कि नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप हम इन खातों को एआरसी/बैंक/एनबीएफसी/एफआई को बिक्री के लिए रख रहे हैं.
जानिए किस दिन होगी किस खाते की नीलामी?
पटना बक्तियारपुर टोलवे के खाते की ई-नीलामी 23 फरवरी को होगी. जीओएल ऑफशोर की नीलामी 21 फरवरी को, जेनिक्स ऑटोमेशंस और गुरु आशीर्ष टेक्सफैब की नीलामी 15 फरवरी को, स्टीलको गुजरात और आंध्रा फेरो अलॉयज की नीलामी चार मार्च को की जाएगी.
तीसरी तिमाही में बैंक को हुआ 8,432 करोड़ का फायदा
एसबीआई (State Bank of India) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 62 फीसदी बढ़ गया है. तीसरी तिमाही में SBI का मुनाफा 8,432 करोड़ पर पहुंच गया है. स्टेट बैंक ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है.
बैंक ने बताया कि 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय में भी इजाफा हुआ है. SBI की कुल आय बढ़कर 78,352 करोड़ रुपये हो गई. अक्टूबर-दिसंबर 2020 की तिमाही में यह 75,981 करोड़ रुपये रही थी.
यह भी पढ़ें:
Central Government: अगर आप भी हैं 10वीं पास तो केंद्र सरकार फ्री में दे रही लैपटॉप, जानें क्या है मामला?